Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Quotes on Teachers and Education: भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन को टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष से भी अधिक समय एक शिक्षक के रूप में गुजारा और जब राष्ट्रपति बनने के बाद छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा प्रकट की तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर वे इस दिन को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं तो मुझे अच्छा लगेगा। डॉ राधाकृष्णन का पूरा जीवन ही प्रेरणा देता है। उनके विचार हमे जीवन जीने की एक नई राह दिखाते हैं। यहां जानिए टीचर्स डे पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कोट्स।
'एक छोटा सा इतिहास बनाने में सदियां लगती हैं'
टीचर्स डे 2025: किताबों पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कोट्स
सच्चा शिक्षक कौन?
शिक्षा पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कोट्स
'एक छोटा सा इतिहास बनाने में सदियां लगती हैं'
- केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन में छिपे आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदार होना आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।
- एक छोटा सा इतिहास बनाने में सदियां लग जाती हैं और एक परंपरा बनाने में सदियों का इतिहास लग जाता है।
टीचर्स डे 2025: किताबों पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कोट्स
- पुस्तकें वह माध्यम हैं जिसके द्वारा हम संस्कृतियों के बीच ब्रिज का निर्माण करते हैं।
- किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है।
सच्चा शिक्षक कौन?
- यदि मानव दानव बन जाता है तो ये उसकी हार है, यदि मानव महामानव बन जाता है तो ये उसका चमत्कार है लेकिन यदि मनुष्य मानव बन जाता है तो ये उसके जीत है।
- सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।
शिक्षा पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कोट्स
- शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए, जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ सके।
- ज्ञान इंसान को शक्ति देता है जबकि प्रेम हमें पूर्णता देता है।
You may also like
Rajasthan: विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं कांग्रेस! इन नेताओं ने दिए संकेत
Beauty Tips: डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए कर लें ये घरेलू उपाय, बढ़ जाएगी चेहरे की खूबसूरती
हिजबुल से द रेजिस्टेंस फ्रंट तक, पाकिस्तान के लोकल टेररिस्ट नैरेटिव की खुली पोल
भारत के शीर्ष शहरों में कमर्शियल स्पेस की मांग बीते पांच वर्षों में 11 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ी : रिपोर्ट
Rashid Khan के पास इतिहास रचने का मौका, Asia Cup 2025 में तोड़ सकते हैं Bhuvneshwar Kumar का महारिकॉर्ड