नई दिल्ली: इंग्लैंड की स्टार महिला गोलकीपर हन्ना हैम्पटन प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फोन कॉल को लेकर चर्चा में हैं। यूरो कप में स्वीडन के खिलाफ मैच के बाद हैम्पटन जैसे ही प्रेस के सामने बैठी की उनका फोन बज गया। फोन की घंटी बजते ही हैम्पटन रुकी और कॉल रिसीव किया। उनके पास ये फेसटाइम कॉल था। कॉल उठाते ही हैम्पटन थोड़ा सा झेप गईं और कॉल पर बताया कि वह अभी मीडिया से बात कर रही हैं। इसके बाद उन्होंने फोन घुमा दिया ताकि उनके दोस्त और परिवार कमरे में मौजूद लोगों को हाथ हिला सकें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हन्ना हैम्पटन के इस फोन कॉल की अब खूब चर्चा हो रही है। खास तौर से उन्होंने जिस तरह मीडिया के सामने क्यूट अंदाज में फैमिली से बात की उसे अब फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि स्वीडन के खिलाफ मैच में हैम्पटन इंग्लैंड के लिए गोलकीपिंग में कई शानदार बचाव करने और फिर पेनल्टी शूट-आउट में दो स्पॉट-किक रोकने के बाद यूईएफए की प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
सेमीफाइनस में इंग्लैंड की टक्कर हो सकती है इटली से
स्वीडन के खिलाफ मुकाबले में हैम्पटन ने फिलिपा एंगेलडहल और सोफिया जैकबसन के 12 गज से लगाए गए शॉट्स को शानदार तरीके से रोका। इसके अलावा जबकि मैग्डा एरिक्सन, जेनिफर फाल्क और स्माइला होल्मबर्ग सभी ने लक्ष्य से चूके। इसका मतलब था कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में इटली से भिड़ने के लिए आगे बढ़ गया, जिसने लूसी ब्रोंज और मिशेल आग्यमांग के देर से किए गए गोलों की बदौलत 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी।
शूट आउट के रोमांच के बीच हैम्पटन ने माना कि उन्हें पहले हाफ में फ्रीडोलिना रोल्फो के एक बड़े बचाव की याद नहीं है, जिसने इंग्लैंड को दो गोल के भीतर बनाए रखा और उन्हें अपनी वापसी करने की मदद की। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी 120 मिनट खेले हैं, मुझे नहीं लगता कि मुझे याद है कि पहले 45 मिनट में क्या हुआ था!'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हन्ना हैम्पटन के इस फोन कॉल की अब खूब चर्चा हो रही है। खास तौर से उन्होंने जिस तरह मीडिया के सामने क्यूट अंदाज में फैमिली से बात की उसे अब फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि स्वीडन के खिलाफ मैच में हैम्पटन इंग्लैंड के लिए गोलकीपिंग में कई शानदार बचाव करने और फिर पेनल्टी शूट-आउट में दो स्पॉट-किक रोकने के बाद यूईएफए की प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
सेमीफाइनस में इंग्लैंड की टक्कर हो सकती है इटली से
स्वीडन के खिलाफ मुकाबले में हैम्पटन ने फिलिपा एंगेलडहल और सोफिया जैकबसन के 12 गज से लगाए गए शॉट्स को शानदार तरीके से रोका। इसके अलावा जबकि मैग्डा एरिक्सन, जेनिफर फाल्क और स्माइला होल्मबर्ग सभी ने लक्ष्य से चूके। इसका मतलब था कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में इटली से भिड़ने के लिए आगे बढ़ गया, जिसने लूसी ब्रोंज और मिशेल आग्यमांग के देर से किए गए गोलों की बदौलत 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी।
शूट आउट के रोमांच के बीच हैम्पटन ने माना कि उन्हें पहले हाफ में फ्रीडोलिना रोल्फो के एक बड़े बचाव की याद नहीं है, जिसने इंग्लैंड को दो गोल के भीतर बनाए रखा और उन्हें अपनी वापसी करने की मदद की। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी 120 मिनट खेले हैं, मुझे नहीं लगता कि मुझे याद है कि पहले 45 मिनट में क्या हुआ था!'
You may also like
यूपी : 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित कांवड़ में व्योमिका सिंह, सोफिया कुरैशी के साथ ब्रह्मोस और राफेल की झलक
सहकारी बैंक के संस्थापक के खिलाफ मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, 15 ठिकानों पर छापेमारी
ओडिशा: पुरी में नाबालिग छात्रा को जलाने का मामला, गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
पेपर लीक प्रकरण में डामोर को जमानत नहीं
न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश जारी, अफसरों की 25 को बैठक