दरअसल, कुछ दिनों पहले नंदिनी हूबहू ईशा अंबानी जैसी ड्रेस पहनी दिखी थीं। और, इस बार वो उस ड्रेस में दिखीं, जो अनन्या पांडे ने 2024 में डाली थी। फैंस ने जैसे ही हसीना के इस लुक को देखा उन्हें अनन्या पांडे की याद आ गई। जानें दोनों हसीनाओं का सेम टू सेम लुक होने के बावजूद भी कौन ज्यादा दमदार नजर आया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@nandiniguptaa13, ananyapanday)
रोहित बल को दिया ट्रिब्यूट
मिस वर्ल्ड के डिजाइनर राउंड के लिए नंदिनी ने फैशन डिजाइनर रोहित बल का अटायर पहना, जिनका निधन 2024 में हुआ था। यह लंहगा उनकी फाइनल कलेक्शन का हिस्सा है। ऐसे में नंदिनी ने इस अटायर को पहनकर रोहित बल का शुक्रिया अदा किया और ट्रिब्यूट दिया। नंदिनी का मानना है कि रोहित सिर्फ एक डिजाइन नहीं, बल्कि कहानीकार थे।
स्टाइलिश ब्लाउज से खास बनाया लुक

नंदिनी ने स्टाइलिश ब्लाउज पहना है, जो वेलवेट का है। ब्लैक सीक्वेंस वर्क वाले ब्लाउज के साथ एक क्रॉप्ड केप ऐड किया गया है, जिसका कॉलर स्टाइल परफेक्ट नजर आया। लुक को एन्हांस करने के लिए केप पर गोल्ड जरदोजी और सीक्वेंस वर्क हुआ है। साथ ही एक शोल्डर पर लाल गुलाब की एम्ब्रॉयडरी भी हुई नजर आ रही है।
लहंगा भी दिखा सुंदर
शानदार ब्लाउज के साथ नंदिनी ने बिल्कुल मैचिंग स्कर्ट पहनी है। जो हाई वेस्ट नजर आई। बेल्ट पर गोल्ड जरदोजी वर्क हुआ है। वहीं, पूरी सकर्ट पर रेड- गोल्ड फूलों और पत्तियों की एम्ब्रॉयडरी हुई नजर आ रही है। साथ ही सीक्वेंस वर्क से भी लुक में ड्रामा ऐड हुआ। जबकि लहंगे का प्लेन ब्लैक बॉर्डर नंदिनी के लुक को कंप्लीट और क्लासी टच देता दिखा।
अनन्या 1 बात का ध्यान रख मार गईं बाजी
अनन्या ने साल 2024 में लैक्मे फैशन वीक में इसी लहंगे को पहनकर वॉक की थी। दोनों हसीनाओं का आउटफिट बिल्कुल सेम नजर आ रहा है। पर फिर भी अनन्या का लुक ज्यादा दमदार लगा, क्योंकि उन्होंने लहंगे के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लगाकर लुक में ग्रेस जोड़ी है। जबकि नंदिनी की ब्राउन शेड लिपस्टिक उतना कमाल नहीं कर पाई।
अनन्या का मैसी बन और बड़े इयररिंग्स भी अटायर के साथ ज्यादा ट्यून करते दिखे। और, यही वजह है कि नंदिनी को इस लहंगे में देखकर लोग कमेंट सेक्शन में अनन्या पांडे के लुक की बातें करते दिखे।
You may also like
घर पर ही बनाएं कई प्रकार के चाय इन आसान तरीकों से…
आईपीएल 2025 प्लेऑफ की चार टीमें तय, लेकिन अब असली जंग बाकी, कौन करेगा टेबल टॉप
Business Idea 2025: इस कमीशन-बेस्ड फ़्रैंचाइज़ी मॉडल से कमाएं महीने का लाखों रुपये मुनाफा
क्या ट्रंप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट की दोस्ती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं?
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बदलाव: सरफराज खान, हर्षित राणा और देवदत्त पड्डीकल की छुट्टी