रतन पटेल, चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार रात लगभग 9:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह पेट्रोल पंप के पास बोलेरो और बांदा डिपो की रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक फरार हैं।
बांदा डिपो की बस यूपी 90 टी 5424 चालक अशोक कुमार गौतम और परिचालक शिवम कसौंधन के साथ कर्वी अस्थायी बस स्टैंड से मानिकपुर के लिए निकली थी। बस तय समय से डेढ़ घंटा देरी से चल रही थी। बस में कोई यात्री नहीं था। चार किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि सामने से आई गलत साइड से बोलेरो ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बोलेरो में एक ही परिवार के लोग यात्रा कर रहे थे, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हुई है। मृतक गढ़ीवा के रहने वाले थे।
मृतकों के नाम
बांदा डिपो की बस यूपी 90 टी 5424 चालक अशोक कुमार गौतम और परिचालक शिवम कसौंधन के साथ कर्वी अस्थायी बस स्टैंड से मानिकपुर के लिए निकली थी। बस तय समय से डेढ़ घंटा देरी से चल रही थी। बस में कोई यात्री नहीं था। चार किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि सामने से आई गलत साइड से बोलेरो ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बोलेरो में एक ही परिवार के लोग यात्रा कर रहे थे, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हुई है। मृतक गढ़ीवा के रहने वाले थे।
मृतकों के नाम
- मोहित पुत्र राजा भैया
- सुभाष पुत्र राजा भैया
- रोहित पुत्र अर्जुन प्रसाद
- सभी गढ़ीवा के रहने वाले थे
- राजा भैया पुत्र बैजनाथ
- शोभा देवी पत्नी राजा भैया
- संध्या पुत्री राजा भैया
- ओमकार पुत्र अर्जुन प्रसाद
- अभिलाष पुत्री अर्जुन प्रसाद
- निवासीगण कैंप पुरवा गढ़ी
You may also like

गाय-भैसों की तस्करी कर कटने के लिए भेजता था बांग्लादेश, असम में बॉर्डर से मास्टरमाइंड अकरम अली गिरफ्तार

राबड़ी देवी के बाद तेज प्रताप यादव को मिला मीसा भारती का आशीर्वाद, फैसला महुआ की जनता पर छोड़ा

जनसुनवाई में “आवेदनों की माला” पहनकर पहुंचे 78 वर्षीय वृद्ध : एक साल से फरियादें अनसुनी, अफसर हुए हैरान

सेंट फ्रांसिस स्कूल में कई बच्चों तबियत बिगड़ी, परिजनों ने व्यक्त की पानी की टँकी में जहर की आशंका

Aaj Ka Panchang : कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान का महायोग, जानें शुभ मुहूर्त, तिथि, नक्षत्र और राहुकाल का समय




