नई दिल्ली: इस साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कुछ खास होगा। यह एक तरह से कर्तव्य पथ पर होने वाली 26 जनवरी परेड का छोटा रूप होगा। जिसमें बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ से लेकर तमाम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस समेत स्टेट पुलिस के मार्चिंग दस्ते होंगे।
करतब दिखाएंगे सेना के जवान
परेड में डेयरडेविल्स के करतब और भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरक्राफ्ट टीम द्वारा शानदार एयर शो भी होगा। बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि इस बार परेड में महिला कर्मियों की भागीदारी अधिक होगी। परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व भी एक महिला अधिकारी करेंगी।
कार्यक्रम में ये जवान होंगे शामिल
परेड में CRPF के 5 शौर्य चक्र विजेता और BSF के 16 वीरता पदक विजेता शामिल होंगे। इनमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की पश्चिमी सीमा पर अपनी बेजोड़ बहादुरी और साहस का परिचय देने वाले बीएसएफ के जवानों समेत झारखंड में नक्सल विरोधी और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय देने वाले जवान शामिल होंगे।
परेड का हिस्सा होगा ये खास दस्ता
परेड में पहली बार BSF के विशेष रूप से भारतीय नस्ल का डॉग दस्ता, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस के मोटरसाइकिल डेयरडेविल्स और BSF का ऊंट दस्ता समेत ऊंट सवार बैंड भी इसमें शामिल होगा। साथ ही विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 10 झांकियां भी परेड का हिस्सा होंगी।
इतने कलाकार शास्त्रीय नृत्य का करेंगे प्रदर्शन
संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 900 कलाकार भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। बीएसएफ के डॉग दस्ते में देशी नस्ल वाले रामपुर और मुधोल हाउंड यहां अपने करत दिखाते नजर आएंगे। जिसमें डॉग स्क्वायड का नेतृत्व इनमें से अखिल भारतीय पुलिस डॉग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आई मुधोल हाउंड "रिया" करेगी।
समारोह की शोभा बढ़ाएंगे एनसीसी कैडेट
राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट और स्कूल बैंड अपने आकर्षक प्रदर्शन से समारोह की भव्यता को बढ़ाएंगे। अंत में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण वायुयानों की टीम द्वारा एक शानदार एयर शो परेड की शान को और बढ़ाएगा।
करतब दिखाएंगे सेना के जवान
परेड में डेयरडेविल्स के करतब और भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरक्राफ्ट टीम द्वारा शानदार एयर शो भी होगा। बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि इस बार परेड में महिला कर्मियों की भागीदारी अधिक होगी। परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व भी एक महिला अधिकारी करेंगी।
कार्यक्रम में ये जवान होंगे शामिल
परेड में CRPF के 5 शौर्य चक्र विजेता और BSF के 16 वीरता पदक विजेता शामिल होंगे। इनमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की पश्चिमी सीमा पर अपनी बेजोड़ बहादुरी और साहस का परिचय देने वाले बीएसएफ के जवानों समेत झारखंड में नक्सल विरोधी और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय देने वाले जवान शामिल होंगे।
परेड का हिस्सा होगा ये खास दस्ता
परेड में पहली बार BSF के विशेष रूप से भारतीय नस्ल का डॉग दस्ता, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस के मोटरसाइकिल डेयरडेविल्स और BSF का ऊंट दस्ता समेत ऊंट सवार बैंड भी इसमें शामिल होगा। साथ ही विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 10 झांकियां भी परेड का हिस्सा होंगी।
इतने कलाकार शास्त्रीय नृत्य का करेंगे प्रदर्शन
संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 900 कलाकार भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। बीएसएफ के डॉग दस्ते में देशी नस्ल वाले रामपुर और मुधोल हाउंड यहां अपने करत दिखाते नजर आएंगे। जिसमें डॉग स्क्वायड का नेतृत्व इनमें से अखिल भारतीय पुलिस डॉग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आई मुधोल हाउंड "रिया" करेगी।
समारोह की शोभा बढ़ाएंगे एनसीसी कैडेट
राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट और स्कूल बैंड अपने आकर्षक प्रदर्शन से समारोह की भव्यता को बढ़ाएंगे। अंत में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण वायुयानों की टीम द्वारा एक शानदार एयर शो परेड की शान को और बढ़ाएगा।
You may also like

चीन अमेरिका व्यापार वार्ता मलेशिया में शुरू

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

W,W,W,W,W,W,W: Alana King ने World Cup में रचा इतिहास, South Africa के 7 विकेट लेकर तोड़ा 43 साल पुराना महारिकॉर्ड

भारत के 'चिकन नेक' तक जाएंगे पाकिस्तानी सेना के दूसरे सबसे बड़े जनरल, बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे, युनूस की चाल से बड़ा खतरा

सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें` और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म




