लखनऊ: किराए पर बाइक लेकर लूट करने वाले गिरोह का एक बदमाश गोमतीनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से तमंचा, चेन के दो टुकड़े, एक खोखा, एक कारतूस, एक मोबाइल, बाइक और रुपये बरामद किए गए।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
You may also like

आईफोन की बैटरी एकदम से हो जाती है खत्म? ये 3 सेटिंग्स बंद करेंगे तो लंबे टाइम तक चलेगा फोन

Quinton de Kock ने बल्ले से कर दिया एक और धमाका! कोहली-विलियमसन और डिविलियर्स को भी इस मामले में छोड़ गए पीछे

Sassy Pooja का हॉट वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- नींद उड़ गई!

बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र में ऐसा क्या करने जा रहा, जिससे एशिया में भड़क सकता है जलयुद्ध, क्या यूनुस के निशाने पर भारत?

बिहार में एनडीए की सरकार का बनना तय, सीटों की संख्या पर नहीं कहूंगा कुछ: संजय निरुपम




