शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी। उस वक्त जहां शाहिद 34 साल के थे, वहीं मीरा 21 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी। साल 2016 में मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया और 2018 में वह बेटे जैन की मां बन गईं। मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में अरेंज मैरिज और उसके शुरुआती सालों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शादी के बाद कुछ साल तक उन्हें अलगाव महसूस होता था क्योंकि वह अपने दोस्तों से अलग-थलग हो गई थीं।
'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने कहा था कि जब उनकी शाहिद कपूर से नई-नई शादी हुई थी तो अलग-थलग पड़ गई थीं। उन्हें अलगाव महसूस होता था। वह और शाहिद जिंदगी के अलग-अलग फेज़ में थे, जिसके कारण उन्हें अकसर ही ऐसा महसूस होता था। मीरा ने कहा था कि शादीशुदा जिंदगी में सैटल होने और फैमिली स्टार्ट करने के दौरान दोस्तों संग कनेक्शन बनाए रखने में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
दोस्तों को देख यह सब सोचती थीं मीरा राजपूत
जहां मीरा राजपूत दोस्तों को हायर स्टडीज करते, ट्रैवल करते या गैप लेते हुए देख रही थीं, वहीं वह खुद शादीशुदा जिंदगी और फैमिली शुरू करने पर फोकस कर रही थीं। मीरा ने कहा था कि जब वह दोस्तों को देखती थीं तो सोचती थीं कि काश, वह भी वो सब कर पातीं, जो दोस्त कर रहे हैं।
शादी के बाद दोस्तों संग संपर्क में हुई दिक्कत
मीरा राजपूत ने यह भी बताया कि शादी के बाद दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। मीरा के मुताबिक, शुरुआत में उनके दोस्त इस बात को समझ नहीं पाए कि वह क्यों इतना कम संपर्क में हैं, लेकिन बाद में जब वो खुद उसी फेज़ में आए, तो मीरा की स्थिति समझ गए...और तब मीरा का दोस्तों के साथ रिश्ता और मजबूत हो गया।
अरेंज मैरिज के बाद आए बदलावों पर बोली थीं मीरा राजपूत
मीरा राजपूत बोली थीं, 'मैं काफी समय तक यही सोचती रही कि मेरे दोस्त हायर स्टडीज के लिए चले गए हैं या ट्रैवल कर रहे हैं। जिंदगी एकदम बढ़िया कट रही है। आप शहर बदल रहे हैं। परिवार है, बच्चे हैं। मैं दोस्तों से उतनी बात नहीं कर पाती थी। वो पहले समझ नहीं पाते थे और उनका रिएक्शन होता था कि क्या? तुमने शादी कर ली और यहां से चली गईं? मतलब ये तो नहीं कि तुम हमें भूल गईं? तब दोस्तों की इस बात पर मीरा उनसे कहती थीं कि वह उन्हें भूली नहीं हैं, बल्कि वाकई बिजी हैं। मीरा को इस बात की खुशी है कि एक वक्त के बाद दोस्त उन्हें समझने लगे क्योंकि वो भी उसी फेज़ से गुजरे।
'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने कहा था कि जब उनकी शाहिद कपूर से नई-नई शादी हुई थी तो अलग-थलग पड़ गई थीं। उन्हें अलगाव महसूस होता था। वह और शाहिद जिंदगी के अलग-अलग फेज़ में थे, जिसके कारण उन्हें अकसर ही ऐसा महसूस होता था। मीरा ने कहा था कि शादीशुदा जिंदगी में सैटल होने और फैमिली स्टार्ट करने के दौरान दोस्तों संग कनेक्शन बनाए रखने में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
दोस्तों को देख यह सब सोचती थीं मीरा राजपूत
जहां मीरा राजपूत दोस्तों को हायर स्टडीज करते, ट्रैवल करते या गैप लेते हुए देख रही थीं, वहीं वह खुद शादीशुदा जिंदगी और फैमिली शुरू करने पर फोकस कर रही थीं। मीरा ने कहा था कि जब वह दोस्तों को देखती थीं तो सोचती थीं कि काश, वह भी वो सब कर पातीं, जो दोस्त कर रहे हैं।

शादी के बाद दोस्तों संग संपर्क में हुई दिक्कत
मीरा राजपूत ने यह भी बताया कि शादी के बाद दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। मीरा के मुताबिक, शुरुआत में उनके दोस्त इस बात को समझ नहीं पाए कि वह क्यों इतना कम संपर्क में हैं, लेकिन बाद में जब वो खुद उसी फेज़ में आए, तो मीरा की स्थिति समझ गए...और तब मीरा का दोस्तों के साथ रिश्ता और मजबूत हो गया।
अरेंज मैरिज के बाद आए बदलावों पर बोली थीं मीरा राजपूत
मीरा राजपूत बोली थीं, 'मैं काफी समय तक यही सोचती रही कि मेरे दोस्त हायर स्टडीज के लिए चले गए हैं या ट्रैवल कर रहे हैं। जिंदगी एकदम बढ़िया कट रही है। आप शहर बदल रहे हैं। परिवार है, बच्चे हैं। मैं दोस्तों से उतनी बात नहीं कर पाती थी। वो पहले समझ नहीं पाते थे और उनका रिएक्शन होता था कि क्या? तुमने शादी कर ली और यहां से चली गईं? मतलब ये तो नहीं कि तुम हमें भूल गईं? तब दोस्तों की इस बात पर मीरा उनसे कहती थीं कि वह उन्हें भूली नहीं हैं, बल्कि वाकई बिजी हैं। मीरा को इस बात की खुशी है कि एक वक्त के बाद दोस्त उन्हें समझने लगे क्योंकि वो भी उसी फेज़ से गुजरे।
You may also like
PM Ujjawala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलते हैं मुफ्त गैस सिलेंडर; जान लें आवेदन प्रक्रिया
बहुत कम लोग` जानते हैं कि महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
Vijay Mallya And Nirav Modi Deportation Case: बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी का जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पण, ब्रिटेन के सीपीसी दल ने तिहाड़ जेल में देखी व्यवस्था
Jagdeep Dhankhar को अब पूर्व विधायक के रूप में मिलेगी इतने हजार रुपए की पेंशन
Ashwini Vaishnaw On GST Reforms : रोटी, कपड़ा और मकान, तीनों पर कम हुआ टैक्स का दबाव, जीएसटी सुधारों के लाभ बताते हुए बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव