Next Story
Newszop

CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा

Send Push
अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में खाद बीज की किल्लत से किसान परेशान हैं। इस समस्या को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत‌ बुधवार के दिन सीएम विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इस दौरान अंबिकापुर पुलिस ने उन्हें रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया।





दरअसल, घटना मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन की है। शिविर में सीएम साय समेत कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद थे। इस दौरान अमरजीत भगत अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मैनपाट की ओर रवाना हुए। लेकिन उन्हें सीएम से मिलने से पहले ही अंबिकापुर पुलिस ने रोक दिया और गिरफ्तार कर लिया और कमलेश्वरपुर थाना ले आए।





कांग्रेस समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में पहुंचकर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार किसानों की समस्याओं को सुनने की जगह विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।





बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

किसानों को खाद-बीज की कमी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद मीडिया से चर्चा में अमरजीत भगत ने कहा कि इन दिनों खेतों में बोआई का काम जोरों पर है। लेकिन क्षेत्र में खाद और बीज की भारी कमी है। खासकर मैनपाट में बिना खाद के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आलू और टाऊ की फसलों के लिए यह समय बहुत खास होता है। इन फसलों के लिए खाद की पर्याप्त आवश्यकता होती है।





खुले बाजार से अधिक दाम में खरीदने को मजबूर

पूर्व मंत्री ने बताया कि खाद नहीं मिलने की वजह से किसान खुले बाजार से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। इससे उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। खाद का संकट सिर्फ मैनपाट तक ही नहीं पूरे सीतापुर विधानसभा में है। हमारा प्रतिनिधिमंडल सिर्फ ज्ञापन देने निकला था। लेकिन पुलिस की टीम हमें थाना ले आई।

Loving Newspoint? Download the app now