डूंगरपुर : राजस्थान के झालावाड़ में बीते दिनों हुए स्कूल के दर्दनाक हादसे को लेकर सियासत में अभी तक गर्मी बनी हुई हैं। इस बीच आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुए बवाल को लेकर अब कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने बीजेपी सांसद राजकुमार रोत को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि ये कौन सा आदिवासी दिवस मनाने गए थे, जबकि झालावाड़ जैसे दर्दनाक हादसे में सात बच्चों की मौत हुई। इस मामले को अभी 12 दिन भी नहीं हुए और सांसद डीजे बजाकर फूल माला से अपना स्वागत करवा रहे हैं। इससे अच्छा मृतक बच्चों के घरों पर जाकर परिजनों को सांत्वना देते।
सात बच्चे मर गए और सांसद अपना स्वागत करवा रहे हैंबता दें कि झालावाड़ में हुए हादसे के बाद आदिवासी दिवस के मौके पर जमकर बवाल हुआ। इस घटना को लेकर डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने संसद की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि ये कौन सा आदिवासी दिवस मनाने गए थे। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई। इस घटना को अभी 12 दिन भी नहीं हुए हैं और वो (बीएपी सांसद राजकुमार रोत) डीजे बजवा रहे हैं। फूल माला से अपना स्वागत करवा रहे हैं। उनको बच्चों की मौत पर वास्तविकता में दुःख होता, तो वे बच्चों के घरों पर जाते और अपनी सवंेदना व्यक्त करते।
सांत्वना देने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेकने गए थे
विधायक ने आगे कहा कि सांसद उनके माता-पिता और परिवारजनों को सांत्वना देते, लेकिन वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने गए थे, न तो उन्होंने किसी मृतक बच्चे के परिवार के लोगो के मिले और न ही उन्हें सांत्वना दी। डीजे पर स्वागत करवाया और भाषण देकर राजनीति करने की कोशिश की। इससे उनका चरित्र साफ रूप से दिखता है कि आदिवासियों से उन्हें कोई लगाव नहीं है। वह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के माहौल बनाते हैं।
सांसद को लेकर यह हुआ था बवालबता दे कि झालावाड़ में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में पार्टी के सांसद राजकुमार रोत हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान आरक्षण पर दिए बयान को लेकर राजकुमार रोत का विरोध कर भील समाज के कुछ लोगों ने पुलिस पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर- बितर करना पड़ा। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। वहीं इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई।
सात बच्चे मर गए और सांसद अपना स्वागत करवा रहे हैंबता दें कि झालावाड़ में हुए हादसे के बाद आदिवासी दिवस के मौके पर जमकर बवाल हुआ। इस घटना को लेकर डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने संसद की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि ये कौन सा आदिवासी दिवस मनाने गए थे। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई। इस घटना को अभी 12 दिन भी नहीं हुए हैं और वो (बीएपी सांसद राजकुमार रोत) डीजे बजवा रहे हैं। फूल माला से अपना स्वागत करवा रहे हैं। उनको बच्चों की मौत पर वास्तविकता में दुःख होता, तो वे बच्चों के घरों पर जाते और अपनी सवंेदना व्यक्त करते।
सांत्वना देने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेकने गए थे
विधायक ने आगे कहा कि सांसद उनके माता-पिता और परिवारजनों को सांत्वना देते, लेकिन वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने गए थे, न तो उन्होंने किसी मृतक बच्चे के परिवार के लोगो के मिले और न ही उन्हें सांत्वना दी। डीजे पर स्वागत करवाया और भाषण देकर राजनीति करने की कोशिश की। इससे उनका चरित्र साफ रूप से दिखता है कि आदिवासियों से उन्हें कोई लगाव नहीं है। वह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के माहौल बनाते हैं।
सांसद को लेकर यह हुआ था बवालबता दे कि झालावाड़ में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में पार्टी के सांसद राजकुमार रोत हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान आरक्षण पर दिए बयान को लेकर राजकुमार रोत का विरोध कर भील समाज के कुछ लोगों ने पुलिस पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर- बितर करना पड़ा। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। वहीं इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई।
You may also like
Stocks to Buy: आज Delhivery और Capri Global समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत
आज हनुमान जी की कृपा से सिंह समेत इन 5 राशियों के करियर और कारोबार को लगेंगे नए पंख, जानिए की जातकों को बरतनी होगी सावधानी
21 साल की उम्र में 197 देशों की यात्रा: Lexie Alford की प्रेरणादायक कहानी
प्रयागराज महाकुंभ में आगजनी की घटना: आतंकवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी
आज का कुंभ राशिफल, 5 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में करनी होगी कड़ी मेहनत, सेहत का भी रखें ख्याल