Next Story
Newszop

'पंचायत' कास्ट फीस पर बोले 'प्रह्लाद चा', बताया हर सीजन कैसे बढ़ते हैं पैसे, कितने हिस्से में मिलती है सैलरी

Send Push
देश की सबसे पॉपुलर और हिट वेब सीरीज 'पंचायत' दर्शकों के दिलों में बस चुकी है। हाल ही इसका चौथा सीजन आया था, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह देश की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज का रिकॉर्ड बना चुकी है। हाल ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें 'पंचायत' की कास्ट की फीस बताई गई थी। 'सचिव जी' जितेंद्र कुमार को चौथे सीजन के हाइएस्ट पेड एक्टर बताया। नीना गुप्ता से लेकर रघुबीर यादव तक की फीस बताई गई। अब इस पर 'प्रह्लाद चा' यानी फैसल मलिक ने रिएक्ट किया है।



फैसल मलिक ने बताया है कि सीरीज में एक्टर्स को किस तरह पेमेंट मिलती है और कैसे सैलरी डिवाइड होती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि जितेंद्र कुमार को 70 हजार, तो नीना गुप्ता को 50 हजार और 'प्रधान' रघुबीर यादव को 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस मिली। वहीं फैसल मलिक और चंदन तरॉय को हर एपिसोड के लिए 20-20 हजार रुपये फीस मिली। इस हिसाब से देखें, तो 'पंचायत 4' से जितेंद्र कुमार ने लगभग 5.6 लाख रुपये, नीना गुप्ता ने 4 लाख रुपये और रघुबीर यादव ने 3.2 लाख रुपये कमाए हैं।



फैसल मलिक ने फीस पर की बात

फैसल मलिक ने 'द रौनक पॉडकास्ट' में कहा, 'पैसे की बात तब शुरू होती है जब आप प्रोजेक्ट के लिए हामी भर देते हैं।' फैसल ने यह बात गुप्त रखी कि किसे कितनी फीस मिली, पर इतना जरूर कहा कि सब अच्छा था।





फैसल मलिक ने बताया हर सीजन कैसे होती है पेमेंट

फैसल मलिक ने फिर सैलरी मॉडल बताया। वह बोले, 'पेमेंट कई तरह से होती है। कुछ प्रति दिन के हिसाब से पेमेंट करते हैं, और कुछ टोटल पेमेंट कर देते हैं। आजकल जो स्ट्रक्चर कॉर्पोरेट अपना रहे हैं, वो यह है कि वो आपकी फीस को प्रति दिन के हिसाब से बांटते हैं। आप प्रोजेक्ट में जितने दिन काम करते हैं, उसके हिसाब से आपकी फीस को बांटा जाता है।'



5 भागों में ऐसे दी जाती है सैलरी

फैसल मलिक ने आगे बताया, 'फिर वो इसे किश्तों में बदल देते हैं। वो पेमेट का कुछ हिस्सा साइन करने के वक्त पे करते हैं, फिर शूट शुरू होने पर करते हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट शूटिंग के बीच में और शूटिंग खत्म होने पर की जाती है। डबिंग खत्म होने पर कुछ फीस दी जाती है और जो बचती है वो आखिरकार रिलीज के बाद। वो (मेकर्स) लगभग पांच हिस्सों में पेमेंट करते हैं। इसमें एक साल से ज्यादा का समय लगता है। जब तक आपका शो रिलीज नहीं हो जाता, आपको अपनी फाइनल पेमेंट नहीं मिलती।'



कॉन्ट्रैक्ट में ये क्लॉज नहीं, तो शो सफल होने पर भी नहीं बढ़ती फीसफैसल मलिक ने फिर कॉन्ट्रैक्ट पर भी बात की और दिलचस्प बात बताई। उन्होंने बताया कि मेकर्स आपकी फीस तभी बढ़ाते हैं, जब आपने उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाया हो। शो की परफॉर्मेंस से असल में कुछ नहीं बदलता।' फिर फैसल ने बताया कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में यह क्लॉज जोड़ा था और उन्हें अच्छी फीस मिली। वह बोले- सब अच्छा है।' 'पंचायत 4' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 24 जून को स्ट्रीम किया गया था, और अब टीम ने पांचवे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।

Loving Newspoint? Download the app now