Next Story
Newszop

ऑल टाइम हाई पर पहुंची बिटकॉइन, 1 करोड़ रुपये के करीब पहुंची कीमत, कहां से मिल रहा टॉनिक?

Send Push
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इसकी कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ज्यादा से ज्यादा निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। साथ ही, कई बड़ी वित्तीय कंपनियां भी अब क्रिप्टोकरेंसी को अपना रही हैं। बिटकॉइन की कीमत कारोबार के दौरान $111,988.90 (95,88,993 रुपये) तक पहुंच गई थी। बाद में यह $111,259 पर स्थिर हो गई। इस तरह इसकी कीमत में 0.4% की बढ़त हुई।



2025 की शुरुआत से अब तक इस डिजिटल करेंसी में 18% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे पता चलता है कि लोग अब इसे ज्यादा स्वीकार कर रहे हैं। प्रोफेशनल कैपिटल मैनेजमेंट के CEO एंथनी पोम्प्लियानो ने निवेशकों को लिखे अपने पत्र में कहा कि बिटकॉइन एकमात्र ऐसी संपत्ति है जिसके बारे में मुझे पता है कि आकार में बढ़ने के साथ यह कम जोखिम भरा हो जाता है। इसका मतलब है कि जैसे-जैसे बिटकॉइन बड़ा होता जाएगा, इसमें रिस्क कम होता जाएगा।





मार्केट कैप में बढ़ोतरी

उन्होंने आगे कहा कि जब बिटकॉइन का मार्केट कैप $100-200 बिलियन था, तब कुछ ही अनुभवी निवेशक इसमें पैसा लगा सकते थे। अब जब इसकी मार्केट वैल्यू ट्रिलियन में पहुंच गई है तो हर कोई इसमें पैसा लगाना चाहता है। ट्रंप प्रशासन की क्रिप्टो-फ्रेंडली नीतियों ने डिजिटल एसेट्स में लोगों का भरोसा बढ़ाया है। इस वजह से ज्यादा पैसा इस सेक्टर में आ रहा है।



बिटकॉइन की बढ़ती कीमत ने दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को भी ऊपर उठाया है। मार्केट वैल्यू के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथर की कीमत भी $2,794.95 तक पहुंच गई। क्रिप्टो से जुड़े स्टॉक्स में भी उछाल आया है। माइक्रोस्ट्रैटेजी के शेयर 4.7% बढ़कर $415.41 पर पहुंच गए। इसके को-फाउंडर माइकल सायलर हैं। वहीं कॉइनबेस ग्लोबल के शेयर 5.4% बढ़कर $373.85 पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि क्रिप्टो मार्केट में सब कुछ अच्छा चल रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now