नॉर्वे: स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में उनका शानदार रिकॉर्ड और मजबूत हो गया, जहां वह पहले भी दो बार मेडल जीत चुकी हैं। चानू 2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की सिल्वर मेडल विजेता हैं, उन्होंने कुल 199 किग्रा (स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) वजन उठाया।
पिछली बार उन्होंने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में 115 किग्रा भार उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था। उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल और थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। थान्याथॉन सुकचारोन ने भी शानदार खेल दिखाया और वह चानू से सिर्फ एक किग्रा पीछे रहीं। इस तरह उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
अनाहाइम में मीराबाई ने जीता था गोल्ड
बता दें कि इससे पहले मीराबाई ने साल 2017 में कैलिफोर्निया के अनाहाइम में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद पूरे पांच साल के लंबे इंतजार के बाद वह फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप के पोडियम पर लौटी हैं। पिछले साल पेरिस ओलंपिक के बाद यह मीराबाई चानू के लिए दूसरी बड़ी प्रतियोगिता थी। पेरिस ओलंपिक में मीराबाई चानू ने 199 किलोग्राम का वजन उठाया। इस में स्नैच 88 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 111 किलो का वजन उठाया था, लेकिन वह चौथे स्थान पर रहते हुए मेडल से चूक गईं थी।
मीराबाई चानू ने जीता 14वां पदक
विश्व चैंपियन में सिल्वर जीतने के साथ ही मीराबाई चानू का विश्व स्तर पर 14वां मेडल है। इनमें 2021 तोक्यो ओलंपिक का सिल्वर, तीन कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल (2014 सिल्वर, 2018 और 2022 गोल्ड), पांच कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मेडल (चार गोल्ड, एक सिल्वर), 2020 एशियन चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज और 2016 साउथ एशियन गेम्स का गोल्ड शामिल है।
पिछली बार उन्होंने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में 115 किग्रा भार उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था। उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल और थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। थान्याथॉन सुकचारोन ने भी शानदार खेल दिखाया और वह चानू से सिर्फ एक किग्रा पीछे रहीं। इस तरह उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
अनाहाइम में मीराबाई ने जीता था गोल्ड
बता दें कि इससे पहले मीराबाई ने साल 2017 में कैलिफोर्निया के अनाहाइम में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद पूरे पांच साल के लंबे इंतजार के बाद वह फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप के पोडियम पर लौटी हैं। पिछले साल पेरिस ओलंपिक के बाद यह मीराबाई चानू के लिए दूसरी बड़ी प्रतियोगिता थी। पेरिस ओलंपिक में मीराबाई चानू ने 199 किलोग्राम का वजन उठाया। इस में स्नैच 88 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 111 किलो का वजन उठाया था, लेकिन वह चौथे स्थान पर रहते हुए मेडल से चूक गईं थी।
मीराबाई चानू ने जीता 14वां पदक
विश्व चैंपियन में सिल्वर जीतने के साथ ही मीराबाई चानू का विश्व स्तर पर 14वां मेडल है। इनमें 2021 तोक्यो ओलंपिक का सिल्वर, तीन कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल (2014 सिल्वर, 2018 और 2022 गोल्ड), पांच कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मेडल (चार गोल्ड, एक सिल्वर), 2020 एशियन चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज और 2016 साउथ एशियन गेम्स का गोल्ड शामिल है।
You may also like
बारिश की भेंट चढ़ा AUS vs NZ मैच, ईश सोढी ने मैच हुए बिना ही रच दिया इतिहास
महाराष्ट्र सीएम के सामने बोले अक्षय कुमार, उनकी बेटी से मांगी गईं थीं न्यूड तस्वीरें…
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति` ढूंढ लाया शख्स शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
हिमाचल में एक और मर्डर, मुनीम की हत्याकर झाड़ियों में फेंकी लाश, 19 साल के युवक सहित 2 गिरफ्तार
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए` अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल