Next Story
Newszop

OTT टॉप 30: खुशी कपूर की 'नादानियां' ने 'एडोलसेंस' को पछाड़ा, छह महीने में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 3 वेब सीरीज

Send Push
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' जब OTT पर रिलीज हुई थी, तो बुरी तरह फ्लॉप रही। दोनों की एक्टिंग की खूब आलोचना हुई। यहां तक कि खुशी और इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम भी बने। अब आपको जानकर हैरानी होगी कि खुशी और इब्राहिम की 'नादानियां' ने 'एडोलसेंस' जैसी वेब सीरीज को भी पछाड़ दिया है, जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इस वेब सीरीज को देखने वाले हर शख्स का दिमाग सुन्न पड़ गया था। 'नादानियां' ने जनवरी से जून 2025 तक सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-10 शोज और फिल्मों की लिस्ट में 'एडोलसेंस' को पछाड़ दिया है। वहीं पहले नंबर पर पंकज त्रिपाठी की सीरीज 'क्रिमनल जस्टिस' है।



ऑरमैक्स मीडिया ने हाल ही 2025 की जनवरी से जून 2025 तक की भारत में टॉप 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल्स की लिस्ट शेयर की। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के सिर्फ ओरिजनल कंटेंट को ही शामिल किया गया।



इस आधार पर तय की गई OTT के टॉप 30 शोज की लिस्ट

इन शोज को कितने लोगों ने देखा और कितनी व्यूअरशिप रही, इसका अनुमान इस आधार पर लगाया गया कि किसने किसी शो का कम से कम एक पूरा एपिसोड या किसी फिल्म के कम से कम 30 मिनट देखे। इन शोज को देखने के लिए इस्तेमाल किए गए ओटीटी प्लेटफॉरम्स की संख्या को इसमें शामिल नहीं किया गया। हर व्यूअर यानी दर्शक को सिर्फ एक बार काउंट किया गया।



इन तीन वेब सीरीज का रहा दबदबा

Ormax Media के मुताबिक, पहले नंबर पर 'क्रिमिनल जस्टिस', दूसरे नंबर पर बॉबी देओल की सीरीज 'एक बदनाम आश्रम सीजन 3' का दूसरा पार्ट है और तीसरे नंबर पर 'पंचायत सीजन 4'। यहां आपको टॉप-30 शोज और फिल्मों की व्यूअरशिप बता रहे हैं। जानिए किसने किसको दी मात:



'एडोलेंस' क्यों हुई इतनी पॉपुलर? क्या है इसकी कहानी?'एडोलसेंस' 13 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसने तहलका मचा दिया था। इसे देखने के बाद हंसल मेहता ने यहां तक कह दिया था कि 'एडोलसेंस' को सारे अवॉर्ड्स दे देने चाहिए। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी तारीफ की थी। चार एपिसोड की इस सीरीज की कहानी एक 13 साल के बच्चे की थी, जिस पर कत्ल का आरोप लगा है। इस साइकोलॉजिकल ड्रामा में कत्ल की कहानी से लेकर बिखरे परिवार का स्ट्रगल दिखाया गया है। जब 13 साल के एक बच्चे पर कत्ल का आरोप लगता है तो पूरे परिवार की दुनिया ही बिखर जाती है। फिर इसमें जो ट्विस्ट और खुलासे होते हैं, वो दिमाग सुन्न कर देते हैं।



क्या है फिल्म 'नादानियां' की कहानी?

'नादानियां' में दिखाया गया कि किस तरह अब GenZ के लिए प्यार का मतलब बदल चुका है। अब उनकी जिंदगी में डेटिंग एप्स से लेकर AI की मदद से चैट का दबदबा है। ये पीढ़ी अपनी इमेज और लुक के हिसाब से डेट करना चाहती है। कहानी में पिया और अर्जुन मेहता हैं। पिया एक ऐसे परिवार से है, जिसके पास खूब दौलत है, पर रिश्तों के मामले में गरीब है। परिवार मानता है कि सिर्फ लड़के ही बिजनेस चला सकते हैं। पिया मां-बाप के प्यार और रिश्तों को तरसती है। दूसरी ओर अर्जुन है, जो काफी टैलेंटेड है, पर 25 हजार रुपये के लिए पिया का नकली बॉयफ्रेंड बनने के लिए तैयार हो जाता है। आगे क्या होता है, यही फिल्म की कहानी है।

Loving Newspoint? Download the app now