Next Story
Newszop

दुकान में घुस कर मांगा स्विच और 'ON' कर दी अपनी पिस्टल, नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

Send Push
नवादा: बिहार के नवादा में हथियारबंद अपराधियों ने एक बार फिर व्यवसायियों पर हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। हिसुआ के दरबार चौक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में भगदड़ की हालत बन गई। ताबड़तोड़ फायरिेंग से बाजार में मौजूद लोग भी सहम गए। घटना की खबर फौरन नवादा पुलिस को दी गई।





पहले मांगा स्विच, फिर फोड़ दिया सिर

घटना के बारे में दुकान मालिक नीरज प्रकाश ने बताया कि दो बाइक पर सवाल छह युवक आए थे। हर बाइक पर तीन-तीन लोग अपराधी सवार थे। इनमें से एक अपराध ने दुकान में आकर पंखे का स्विच मांगा। जब उन्होंने मॉडल नंबर पूछा तो युवक ने नहीं बताया और बदतमीजी शुरू कर दी। उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका





दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग

इसके बाद अपराधी गलत बोली बोलने लगा, जिसका नीरज ने विरोध किया। तभी उस अपराधी ने पहले उनके सिर पर हेलमेट से वार कर दिया। बीच-बचाव में नीरज का सिर फट गया और उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद बाकी अपराधी भी एक्शन में आ गए। बाइक पर सवार बाकी अपराधियों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए।





मौके पर मिले 6 खोखे

हालांकि, ताबड़तोड़ फायरिंग की इस वारदात में किसी को गोली नहीं लगी और मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। माना जा रहा है कि अपराधियों ने सिर्फ दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। नीरज का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग 6 खोखे बरामद किए हैं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवकों ने इस तरह से गोलीबारी क्यों की? पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now