नई दिल्ली: ओपनिंग बल्लेबाज अथर्व ताइडे के नाबाद शतक से विदर्भ ने ईरानी कप मैच के पहले दिन बुधवार को यहां शेष भारत के खिलाफ 5 विकेट पर 280 रन बनाए। ताइडे ने 240 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से नाबाद 118 रन बनाए। यश राठौड़ ने भी 153 गेंद में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 91 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय 184 रन की साझेदारी की जब टीम 80 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
ताइडे को मिला था जीवनदानरणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए लेकिन इसके बाद जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए। भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ताइडे को बोल्ड कर दिया था लेकिन यह नोबॉल हो गई। आकाशदीप (35 रन पर दो विकेट) ने 8वें ओवर में अमन मोखाडे (19) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराके शेष भारत को पहली सफलता दिलाई।
मैदानी अंपायर ने मोखाडे को आउट नहीं दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा। आकाशदीप ने 10वें ओवर में ताइडे को फिर परेशान किया लेकिन शेष भारत की टीम ने अपील नहीं की। बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले का अंदरूरनी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी।
टक्कर का रहा मुकाबलाअगले ओवर में अंशुल कंबोज ने भी ताइडे को पहली स्लिप में लगभग कैच करा ही दिया था लेकिन रीप्ले में दिखा कि फील्डर के हाथों में पहुंचने से पहले गेंद जमीन को छू गई थी। किशन ने 22वें ओवर में ध्रुव शौरे (18) का कैच टपकाया लेकिन विदर्भ का यह बल्लेबाज जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाया और अगले ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार (64 रन पर तीन विकेट) का शिकार बना। दो गेंद बाद सुथार ने दानिश मालेवार (00) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके विदर्भ का स्कोर 80 रन पर तीन विकेट किया।
ताइडे और राठौड़ ने इसके बाद विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजों ने हालांकि एक बार फिर शेष भारत को वापसी दिलाई। राठौड़ शतक से चूक गए जब उन्होंने सुथार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 74वें ओवर में गुरनूर बरार को कैच थमाया। कप्तान अक्षय वाडकर भी सिर्फ पांच रन बनाने के बाद आकाशदीप की गेंद पर किशन को कैच दे बैठे।
ताइडे को मिला था जीवनदानरणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए लेकिन इसके बाद जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए। भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ताइडे को बोल्ड कर दिया था लेकिन यह नोबॉल हो गई। आकाशदीप (35 रन पर दो विकेट) ने 8वें ओवर में अमन मोखाडे (19) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराके शेष भारत को पहली सफलता दिलाई।
मैदानी अंपायर ने मोखाडे को आउट नहीं दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा। आकाशदीप ने 10वें ओवर में ताइडे को फिर परेशान किया लेकिन शेष भारत की टीम ने अपील नहीं की। बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले का अंदरूरनी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी।
टक्कर का रहा मुकाबलाअगले ओवर में अंशुल कंबोज ने भी ताइडे को पहली स्लिप में लगभग कैच करा ही दिया था लेकिन रीप्ले में दिखा कि फील्डर के हाथों में पहुंचने से पहले गेंद जमीन को छू गई थी। किशन ने 22वें ओवर में ध्रुव शौरे (18) का कैच टपकाया लेकिन विदर्भ का यह बल्लेबाज जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाया और अगले ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार (64 रन पर तीन विकेट) का शिकार बना। दो गेंद बाद सुथार ने दानिश मालेवार (00) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके विदर्भ का स्कोर 80 रन पर तीन विकेट किया।
ताइडे और राठौड़ ने इसके बाद विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजों ने हालांकि एक बार फिर शेष भारत को वापसी दिलाई। राठौड़ शतक से चूक गए जब उन्होंने सुथार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 74वें ओवर में गुरनूर बरार को कैच थमाया। कप्तान अक्षय वाडकर भी सिर्फ पांच रन बनाने के बाद आकाशदीप की गेंद पर किशन को कैच दे बैठे।
You may also like
आज सीएम नीतीश के मौजूदगी पर धू-धूकर जलेगा 80 फीट का रावण , मेघनाथ और कुंभकरण
IND vs WI, 1st Test: शुभमन सेना के लिए आसान नहीं होगी कैरेबियाई चुनौती, नए जोश से मैदान पर उतरेगी वेस्टइंडीज
Rajasthan Weather Update: सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, सात दिन कहीं भारी तो कहीं हो सकती है तूफानी बारिश
Weather Update: दशहरे की छुट्टियों में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का पूर्वानुमान जारी
रजस्थान में मदन दिलावर ने डोटासरा पर बोला तीखा हमला, बोले - 'कांग्रेस शासन में खुलेआम चलता था पैसा....'