नई दिल्ली: 30 अक्टूबर से तीनों सेनाएं (आर्मी, नेवी, एयर फोर्स) पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा में क्रीक और रेगिस्तानी बॉर्डर के आसपास 12 दिनों का विशाल 'त्रिशूल युद्धाभ्यास' करने जा रही है। उससे पहले कोंकण तट पर अरब सागर में ही भारतीय वायु सेना और डीआरडीओ (DRDO) ने कमाल कर दिखाया है। इन्होंने पूरी तरह से युद्ध वाले माहौल में अपनी एडवांस मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है।
अरब सागर में MUM-T का सफल परीक्षण
इंडयन डिफेंस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर फोर्स और डीआरडीओ ने अरब सागर में कोंकण तट पर एडवांस मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) से जुड़ा परीक्षण किया है, जो कि पूरी तरह से सफल रहा। इस अभियान में एक स्वदेशी फाइटर जेट तेजस ने एक समुद्री लक्ष्य को बहुत ही सटीकता के साथ तबाह कर दिया। इस परीक्षण में एक पायलट वाले तेजस फाइटर जेट की दो बिना पायलट वाले यूएवी के साथ नेटवर्किंग की गई थी। इसमें एक कमांड और कंट्रोल सिस्टम ने भी काम किया, जिसने सेंसर से मिले संकेतों को समझा और फिर उसी से मिली सूचना के आधार पर तेजस विमान बहुत ही सटीक हमला करने में कामयाब हुआ।
परीक्षण से पहले NOTMAR घोषित किया था
इस परीक्षण के लिए गोवा और करवार के आसपास बहुत ही सख्त नेवीगशनल प्रोटोकॉल लागू किया गया था। पहले से ही पूरे क्षेत्र में NOTMAR ( Notice to Mariners) घोषित किया गया था, यानी वहां नो-सेल जोन एक्टिवेट किया गया था। इस परीक्षण ने अरब सागर में भारत की पूर्ण तालवेल के साथ संयुक्त रूस से नए जमाने की जंग लड़ने की अत्याधुनिक क्षमता का प्रदर्शन किया है।
कैसे हुई मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T)
मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) परीक्षण की सबसे बड़ी कामयाबी ये रही कि इस ऑपरेशन के दौरान ही तेजस और यूएवी आपस में अपने पोजिशन बहुत ही सुलभता के साथ बदलते रहे, उनके बीच पूर्ण तालमेल स्थापित था। इस दौरान लाइव सेंसर फीड मिलते रहे और उसी के आधार पर पूरी तरह से एक ऑटोनोमस कंट्रोल सिस्टम (ACS) से कमांड दी गई, जिसके आधार पर लड़ाकू विमान से एयर स्ट्राइक की तामील की गई। इस दौरान यूएवी ने खुद ही उड़ान भरी और उसे जमीन से या मुख्य विमान के पायलट से किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं मिला।
भारतीय वायु सेना की नेटवर्किंग क्षमता प्रदर्शित
इसे 'सेंसर-टू-शूटर हैंडऑफ' का सफल परीक्षण बताया जा रहा है। मतलब, यूएवी से मिली लक्ष्य की जानकारी के आधार पर ही हथियारों से लैस स्वदेशी तेजस फाइटर जेट ने एक नकली समुद्री टारगेट को पूरी सटीकता के साथ तय अंदाज में तबाह कर दिया। इस टेस्ट ने भारतीय वायुसेना के युद्ध के माहौल में नेटवर्किंग की क्षमता को भी नए सिरे से प्रदर्शित किया है।
ऑटोमेटेड ऑपरेशनल मोड की क्षमता प्रदर्शित
यह युद्धाभ्यास गोवा के डाबोलिम में सभी मैन्ड-अनमैन्ड एयरक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग के साथ संपूर्ण हुआ। इस अभियान से भारतीय वायु सेना की यह दक्षता साबित हुई कि उसके ऑटोमेटेड ऑपरेशनल मोड भी कितने विश्वसनीय हैं। वास्तविक युद्ध के दौरान यह वायु सैनिकों को जोखिमों में डालने से बचाने में बहुत ही सहायक साबित होने वाले हैं।
दुश्मन को दे दिया सुधर जाने का अल्टीमेटम!
पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में पश्चिमी बॉर्डर पर अलग-अलग तरह की चालबाजी दिखाने की कोशिश की है। उसने सर क्रीक इलाके में भी गुस्ताखी करने की साजिश रची है तो अरब सागर पर भी उसकी नजरें लगी हैं। ऐसे में पहले कोंकण क्षेत्र में ही यूके की रॉयल नेवी के साथ नौ सेना का साझा युद्धाभ्यास और फिर तीनों सेनाओं के विशाल 'त्रिशूल युद्धाभ्यास'की तैयारियों के दौरान ही, मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) का प्रदर्शन, दुश्मन के लिए सीधा सुधर जाने का संकेत माना जा सकता है।
अरब सागर में MUM-T का सफल परीक्षण
इंडयन डिफेंस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर फोर्स और डीआरडीओ ने अरब सागर में कोंकण तट पर एडवांस मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) से जुड़ा परीक्षण किया है, जो कि पूरी तरह से सफल रहा। इस अभियान में एक स्वदेशी फाइटर जेट तेजस ने एक समुद्री लक्ष्य को बहुत ही सटीकता के साथ तबाह कर दिया। इस परीक्षण में एक पायलट वाले तेजस फाइटर जेट की दो बिना पायलट वाले यूएवी के साथ नेटवर्किंग की गई थी। इसमें एक कमांड और कंट्रोल सिस्टम ने भी काम किया, जिसने सेंसर से मिले संकेतों को समझा और फिर उसी से मिली सूचना के आधार पर तेजस विमान बहुत ही सटीक हमला करने में कामयाब हुआ।
परीक्षण से पहले NOTMAR घोषित किया था
इस परीक्षण के लिए गोवा और करवार के आसपास बहुत ही सख्त नेवीगशनल प्रोटोकॉल लागू किया गया था। पहले से ही पूरे क्षेत्र में NOTMAR ( Notice to Mariners) घोषित किया गया था, यानी वहां नो-सेल जोन एक्टिवेट किया गया था। इस परीक्षण ने अरब सागर में भारत की पूर्ण तालवेल के साथ संयुक्त रूस से नए जमाने की जंग लड़ने की अत्याधुनिक क्षमता का प्रदर्शन किया है।
कैसे हुई मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T)
मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) परीक्षण की सबसे बड़ी कामयाबी ये रही कि इस ऑपरेशन के दौरान ही तेजस और यूएवी आपस में अपने पोजिशन बहुत ही सुलभता के साथ बदलते रहे, उनके बीच पूर्ण तालमेल स्थापित था। इस दौरान लाइव सेंसर फीड मिलते रहे और उसी के आधार पर पूरी तरह से एक ऑटोनोमस कंट्रोल सिस्टम (ACS) से कमांड दी गई, जिसके आधार पर लड़ाकू विमान से एयर स्ट्राइक की तामील की गई। इस दौरान यूएवी ने खुद ही उड़ान भरी और उसे जमीन से या मुख्य विमान के पायलट से किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं मिला।
भारतीय वायु सेना की नेटवर्किंग क्षमता प्रदर्शित
इसे 'सेंसर-टू-शूटर हैंडऑफ' का सफल परीक्षण बताया जा रहा है। मतलब, यूएवी से मिली लक्ष्य की जानकारी के आधार पर ही हथियारों से लैस स्वदेशी तेजस फाइटर जेट ने एक नकली समुद्री टारगेट को पूरी सटीकता के साथ तय अंदाज में तबाह कर दिया। इस टेस्ट ने भारतीय वायुसेना के युद्ध के माहौल में नेटवर्किंग की क्षमता को भी नए सिरे से प्रदर्शित किया है।
ऑटोमेटेड ऑपरेशनल मोड की क्षमता प्रदर्शित
यह युद्धाभ्यास गोवा के डाबोलिम में सभी मैन्ड-अनमैन्ड एयरक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग के साथ संपूर्ण हुआ। इस अभियान से भारतीय वायु सेना की यह दक्षता साबित हुई कि उसके ऑटोमेटेड ऑपरेशनल मोड भी कितने विश्वसनीय हैं। वास्तविक युद्ध के दौरान यह वायु सैनिकों को जोखिमों में डालने से बचाने में बहुत ही सहायक साबित होने वाले हैं।
दुश्मन को दे दिया सुधर जाने का अल्टीमेटम!
पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में पश्चिमी बॉर्डर पर अलग-अलग तरह की चालबाजी दिखाने की कोशिश की है। उसने सर क्रीक इलाके में भी गुस्ताखी करने की साजिश रची है तो अरब सागर पर भी उसकी नजरें लगी हैं। ऐसे में पहले कोंकण क्षेत्र में ही यूके की रॉयल नेवी के साथ नौ सेना का साझा युद्धाभ्यास और फिर तीनों सेनाओं के विशाल 'त्रिशूल युद्धाभ्यास'की तैयारियों के दौरान ही, मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) का प्रदर्शन, दुश्मन के लिए सीधा सुधर जाने का संकेत माना जा सकता है।
You may also like

ऑस्ट्रेलिया को नहीं चाहिए विदेशी स्टूडेंट्स? यूनिवर्सिटी को एडमिशन को लेकर सुना दिया ये फरमान

Madhupur Bank Robbery: किराएदार बनकर आए थे बैंक लुटेरे, दो किलो सोना और एक करोड़ 64 लाख की हुई थी लूट, जानें पूरा मामला

चुनाव आयोग ने किया यूपी और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में एसआईआर का एलान, विपक्ष ने उठाए ये सवाल

Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों को मिली अभिषेक और अशनूर की गलती की सजा, गौरव-शहबाज ने असेंबली रूम में किया क्लेश

छठ महापर्व सनातन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता की झलक : रविंद्र इंद्राज




