साउथ एक्टर रवि मोहन ने सितंबर, 2024 में सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी करके पत्नी आरती से अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन एक्टर के फैसले से वह हैन थीं क्योंकि उन्हें इसका अंदाजा ही नहीं था। अब एक्टर को उनकी कथित गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ एक शादी में शामिल होते देखा गया। तलाक की घोषणा के समय दोनों के डेटिंग करने की अफवाह थी, लेकिन केनिशा ने इन खबरों को गलत बताया था। अब पत्नी आरती ने अपने तलाक के बारे में बात की है और दावा किया है कि उनको घर से बेदखल कर दिया गया है और बच्चों की देखभाल करने के लिए वह अकेली हैं। रवि मोहन की पत्नी आरती ने 9 मई को इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, 'मैं एस साल से चुप थी। इसलिए नहीं कि मैं कमजोर थी। बल्कि इसलिए क्योंकि मैं जितना सुन सकती थी, उससे ज्यादा मेरे बच्चों को शांति चाहिए थी। मैंने हर तरह के आरोप-प्रत्यारोप और मेरे बारे में कही जाने वाली हर तरह की बातों को अपने ऊपर हावी होने दिया। मैंने उस वक्त कुछ नहीं कहा। इसलिए नहीं कि मैं सच नहीं बोल सकती थी। बल्कि इसलिए कि मेरे बच्चों को माता-पिता के बीच किसी एक को न चुनना पड़े।' आरती ने बताया रवि मोहन नहीं उठा रहे जिम्मेदारीआरती ने आगे कहा, 'आज दुनिया वही देखती है, जो दिखाया जाता है। हमारी वास्तविकता एकदम अलग है। मेरा तलाक अभी प्रॉसेस में है। लेकिन जिस आदमी के साथ मैं 18 साल तक प्यार, वफादारी और विश्वास के साथ खड़ी रही, वह न केवल मेरे से दूर चला गया, बल्कि उसने जिम्मेदारियों से भी मुंह फेर लिया। जिसका सम्मान करने का उसने कभी वादा किया था।' आरती पर गोल्ड डिगर का आरोपआरती ने दावा किया है कि महीनों तक सारा बोझ उनके कंधो पर ही रहा है। उन्होंने बताया कि हर मुश्किल का सामना वह खुद ही कर रही हैं। उन्हें अब घर से भी बेदखल होना पड़ रहा है क्योंकि बैंक से उन्हें नोटिस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनको गोल्ड डिगर तक कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो वह बहुत पहले ही अपने लिए काफी कुछ कर लेतीं। लेकिन उन्होंने प्यार और भरोसे को चुना था। आरती को नहीं कोई पछतावाआरती ने कहा कि उनको प्यार पर पछतावा नहीं है। लेकिन वह अब चुप नहीं रहेंगी, 'मेरे बच्चे 10 और 14 साल के हैं। वो शॉक नहीं, सिक्योरिटी डिजर्व करते हैं। वो लीगल क्लॉज समझने के लिए बहुत छोटे हैं। लेकिन वो ये जरूर समझ सकते हैं कि उन्हें छोड़ दिया गया है। फोन का जवाब न देना, मिलना कैंसिल कर देना, मैसेज में भी एकमद बेकार रिस्पॉन्स, सब बच्चों ने पढ़ा है और ये उनके लिए एक घाव है।'
You may also like
हवा में दुश्मन को सूंघकर मार गिराए, पाकिस्तानी ड्रोन के परखच्चे उड़ाने वाले देसी सुरक्षा कवच की एक एक बात जानिए
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच CM की सर्वदलीय बैठक! विपक्ष नेता जूली बोले - 'पूरा विपक्ष सरकार के साथ'
'मुझे मौत दिख रही थी...' निक्की तंबोली ने बताया भाई के निधन के बाद कैसी थी हालत, KKK में रोती-बिलखती थीं
Senior Citizens: वरिष्ठ नागरिकों के लिए शानदार मौका,FD में 9.1% तक ब्याज दर, जानिए निवेश के फायदे
यूरिक एसिड के मरीज रोज सुबह खाली पेट चबाएं ये हरा पत्ता, पेशाब के रास्ते निकल जाएगी सारी गंदगी ˠ