अगली ख़बर
Newszop

गार्ड पिता की रिवॉल्वर लेकर कॉलेज में घुसा, बहन के आशिक पर चला दी गोली, फिरोजाबाद में आरोपी गिरफ्तार

Send Push
सूरज मौर्या, फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बहन के प्रेमी को नर्सिंग कॉलेज में गोली मारने का मामला सामने आया है। जहां स्कूटी सवार एक युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बहने के प्रेमी पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। वहीं यह पूरी घटना नर्सिंग कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी युवकों गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है।

आपको बता दे कि पूरा मामला थाना मटसैना क्षेत्र के गांव सिकहरा का है जहां सुरेश चंद्र दक्ष गांव में एक स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज चलाते हैं। इसी कॉलेज में गांव रसीदपुर कनैटा के सुखवीर नौकरी करते हैं।सुखवीर का 18 वर्षीय बेटा मानवेंद्र उर्फ मोनू सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे कॉलेज में अपने पिता सुखवीर को खाना देने गया था। इसी दौरान दो युवक एक गांव सिकहरा निवासी मूला और दूसरा खेड़ा निवासी संजय स्कूटी से कॉलेज पहुंच जाते है।

स्कूटी सवार दोनों युवक सीसीटीवी में गेट से अंदर आते नजर आ रहे हैं, जबकि युवक मानवेंद्र उर्फ मोनू गेट पर ही खड़ा था। स्कूटी से अंदर आते ही संजय ने स्कूटी खड़ी की थी कि मानवेंद्र दोनों युवकों को आता देख कॉलेज के एक कमरे में जाने लगा। मानवेंद्र ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, इतने में आरोपी युवक मूला ने कमर से रिवॉल्वर निकाली और मानवेंद्र को गोली मार दी। गोली मानवेंद्र के पैर पर लगे जिससे वह घायल होकर वही गिर पड़ा।

फायरिंग की आवाज सुनकर मानवेंद्र के पिता और स्कूल का स्टाफ बाहर ओर दौड़ा,कॉलेज स्टाफ को आता देख दोनों आरोपी अपनी स्कूटी कॉलेज में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई।गोली लगने से घायल हुए युवक मानवेंद्र को आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी बताया जाता है कि भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के साथ आरोपी मूला के पिता बिजेंदर गार्ड की नौकरी करते हैं। इसके चलते अंकित तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर उनके पास ही रहती है। आरोपी युवक उसको घर से चोरी छुपे लेकर आया था।

थाना मटसैना इंस्पेक्टर विमलेश त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया- मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपी की चचेरी बहन से घायल युवक मानवेंद्र का प्रेम प्रसंग है, जिसका वो विरोध कर रहा था। हालांकि पीड़ित और आरोपी दोनों दोस्त हैं। पहले भी कई बार एक साथ देखे गए हैं। मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर दो नामजद सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस टीम ने गांव नगरिया मोड़ बगीची के पास से आरोपी मूला और संजय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 1 रिवाल्वर 32 बोर और 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुई है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें