नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को बहुत निराश किया है। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर गहरी निराशा व्यक्त की। आमिर ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने यह मैच थाली में रख कर भारत को दे दिया और यह उनके लिए एक बड़ा मौका था, जिसे टीम ने गंवा दिया।
कांपती आवाज में आमिर ने कही ये बात
आमिर के वीडियो में उनकी आवाज कांप रही थी और आंखें नम थीं, जो उनकी निराशा को दिखा रहा है। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि टी20 क्रिकेट में बोर्ड पर बड़ा स्कोर होने से ही पीछा करने वाली टीम पर दबाव आता है। आमिर ने कहा कि 'यार, हम ने प्लेट में रख के दे दिया मैच। यह बहुत बड़ा मौका था, हम जीत सकते थे। इतना अच्छा स्टार्ट, 11-12 ओवर्स में 113/1, दोनों ओपनर्स सेट। फिर समझ नहीं आई कि हुआ क्या। 146 T20 डिफेंड नहीं होता है, भाई।'
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फाइनल जैसे बड़े मैचों में पहले बल्लेबाजी करना पाकिस्तान के लिए एक अच्छा मौका था, लेकिन टीम ने इसका फायदा नहीं उठाया। पाकिस्तानी इस फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले काफी ज्यादा जोश में थे, लेकिन टीम इंडिया की दमदार बल्लेबाजी और गेंजबाजी ने उन्हें यह बता दिया कि भारत कितना ज्यादा मजबूत है।
रणनीतिक चूक पर सवाल
क्रिकेट विशेषज्ञों ने आमिर के विश्लेषण को सही माना है। पाकिस्तान की टीम 113/1 की मजबूत स्थिति से मात्र 147 रन पर ऑल आउट हो गई। यह टी20 क्रिकेट के नए दौर में एक बड़ा रणनीतिक चूक थी। भले ही भारत ने 20/3 के शुरुआती झटके का सामना किया, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और भारत ने यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। आमिर ने अपनी बात को मजबूत करते हुए कहा कि, '140-150 के कुल स्कोर का समय अब चला गया है।' आमिर की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया दर्शाती है कि इस हार से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को कितना दुख हुआ है।
कांपती आवाज में आमिर ने कही ये बात
आमिर के वीडियो में उनकी आवाज कांप रही थी और आंखें नम थीं, जो उनकी निराशा को दिखा रहा है। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि टी20 क्रिकेट में बोर्ड पर बड़ा स्कोर होने से ही पीछा करने वाली टीम पर दबाव आता है। आमिर ने कहा कि 'यार, हम ने प्लेट में रख के दे दिया मैच। यह बहुत बड़ा मौका था, हम जीत सकते थे। इतना अच्छा स्टार्ट, 11-12 ओवर्स में 113/1, दोनों ओपनर्स सेट। फिर समझ नहीं आई कि हुआ क्या। 146 T20 डिफेंड नहीं होता है, भाई।'
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फाइनल जैसे बड़े मैचों में पहले बल्लेबाजी करना पाकिस्तान के लिए एक अच्छा मौका था, लेकिन टीम ने इसका फायदा नहीं उठाया। पाकिस्तानी इस फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले काफी ज्यादा जोश में थे, लेकिन टीम इंडिया की दमदार बल्लेबाजी और गेंजबाजी ने उन्हें यह बता दिया कि भारत कितना ज्यादा मजबूत है।
रणनीतिक चूक पर सवाल
क्रिकेट विशेषज्ञों ने आमिर के विश्लेषण को सही माना है। पाकिस्तान की टीम 113/1 की मजबूत स्थिति से मात्र 147 रन पर ऑल आउट हो गई। यह टी20 क्रिकेट के नए दौर में एक बड़ा रणनीतिक चूक थी। भले ही भारत ने 20/3 के शुरुआती झटके का सामना किया, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और भारत ने यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। आमिर ने अपनी बात को मजबूत करते हुए कहा कि, '140-150 के कुल स्कोर का समय अब चला गया है।' आमिर की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया दर्शाती है कि इस हार से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को कितना दुख हुआ है।
You may also like
ट्रंप के 'ग़ज़ा प्लान' को अमल में लाने में ये मुश्किलें आ सकती हैं सामने
'ट्रॉफी हमारी है, हम ले लेंगे', बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन