टीवी इंडस्ट्री के दो मोस्ट बैचलर कपल अली गोनी-जैस्मीन भसीन और करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। हर कोई इस पल का इंतजार कर रहा है कि ये चारों कब फेरे लेंगे। क्योंकि इन्हें डेट करते हुए एक अरसा बीत रहा है। जहां अली और जैस्मिन लिव-इन में रह रहे हैं और एक नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। वहीं करण और तेजस्वी भी साथ में अक्सर घूमते-फिरते नजर आते हैं। लेकिन ये कब बंधन में बधेंगे, किसी को पता नहीं। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दोनों एक्टर अपनी शादी की प्लानिंग करते नजर आए।
दरअसल, एक महीने पहले यानी 5 जून, 2025 को अली गोनी ने JasLy यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर बात करते दिखाई दिए। पहले अली अपने सफेद बाल दिखाते हुए बोलते हैं कि कांड हो गया। फिर करण से कहते हैं, 'जल्दी शादी कर ना, फिर मैं भी करूंगा। या भाई एक काम करते हैं, साथ में शादी कर लेते हैं।'
करण कुंद्रा और अली गोनी कब करेंगे शादी?
करण कुंद्रा ने साथ में शादी करने वाली बात पर कहा, 'साथ में करते हैं। एक खर्चा बच जाएगा और पार्टी डबल हो जाएगी।' अली ने कहा, 'और दोस्त सब सेम ही हैं ऑलमोस्ट।' करण भी हामी भरते हैं कि उन दोनों के दोस्त सेम ही हैं। फिर अली भी इसे अच्छआ आइडिया बताते हैं, 'आइडिया अच्छआ है। वैयार यार कहीं बाहर करते हैं। इंडिया के बाहर।' करण ने कहा कि ऐसा किसी ने नहीं किया होगा।
अली गोनी और करण कुंद्रा नेटफ्लिक्स को बेचेंगे शादी?
अली ने करण से शादी बेचने की बात की। कहा, 'एक बात बताऊं, हम दोनों अपनी नेटफ्लिक्स पर बेच सकते हैं। अगर दोनों साथ में करेंगे तो। स्टार कास्ट देख न... हीरो करण अली और हीरोइन जैस्मिन और तेजस्वी। भाई ये आइडिया ठीक है।' बता दें कि 'लाफ्टर शेफ्स 2' का 27 जुलाई को ग्रैंड फिनाले होगा और 2 अगस्त से इसकी जगह पर 'पति पत्नी और पंगा' ऑन एयर होगा।
दरअसल, एक महीने पहले यानी 5 जून, 2025 को अली गोनी ने JasLy यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर बात करते दिखाई दिए। पहले अली अपने सफेद बाल दिखाते हुए बोलते हैं कि कांड हो गया। फिर करण से कहते हैं, 'जल्दी शादी कर ना, फिर मैं भी करूंगा। या भाई एक काम करते हैं, साथ में शादी कर लेते हैं।'
करण कुंद्रा और अली गोनी कब करेंगे शादी?
करण कुंद्रा ने साथ में शादी करने वाली बात पर कहा, 'साथ में करते हैं। एक खर्चा बच जाएगा और पार्टी डबल हो जाएगी।' अली ने कहा, 'और दोस्त सब सेम ही हैं ऑलमोस्ट।' करण भी हामी भरते हैं कि उन दोनों के दोस्त सेम ही हैं। फिर अली भी इसे अच्छआ आइडिया बताते हैं, 'आइडिया अच्छआ है। वैयार यार कहीं बाहर करते हैं। इंडिया के बाहर।' करण ने कहा कि ऐसा किसी ने नहीं किया होगा।
अली गोनी और करण कुंद्रा नेटफ्लिक्स को बेचेंगे शादी?
अली ने करण से शादी बेचने की बात की। कहा, 'एक बात बताऊं, हम दोनों अपनी नेटफ्लिक्स पर बेच सकते हैं। अगर दोनों साथ में करेंगे तो। स्टार कास्ट देख न... हीरो करण अली और हीरोइन जैस्मिन और तेजस्वी। भाई ये आइडिया ठीक है।' बता दें कि 'लाफ्टर शेफ्स 2' का 27 जुलाई को ग्रैंड फिनाले होगा और 2 अगस्त से इसकी जगह पर 'पति पत्नी और पंगा' ऑन एयर होगा।
You may also like
पंजाब की 6 सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस, जिनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी पड़ जाती हैं फीकी, 5वीं को देख नहीं हटेगी नजर
बीबीसी से बोले ट्रंप- पुतिन से निराश ज़रूर हूँ लेकिन रिश्ते ख़त्म नहीं हुए हैं
बिहार सरकार अगले पांच वर्ष में 1 करोड़ रोजगार और रोजगार के अवसर सृजित करेगी
के. कामराज की जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
सोनीपत:बीपीएल मकानों की किस्त जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा