AI Tools For Homework: अक्सर बच्चों को होमवर्क कराने में पैरेंट्स को काफी टाइम देना पड़ता है. कई-कई घंटों तक बच्चों को एक ही तरह का काम कराने के लिए बाद-बार चीजें बतानी पड़ती हैं। इससे पैरेंट्स बोर भी हो जाते हैं, उनके अपने काम भी छूट जाते हैं। लेकिन पैरेंट्स अपने बच्चों को यूं ही छोड़ भी नहीं सकते, क्योंकि उनका होमवर्क क्रिएटिव होना भी जरूरी है। अब तकनीक का जमाना है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद कई काम आसान हो चुके हैं। जब AI ऑफिसियल वर्क कर सकता है तो बच्चों को होमवर्क करने में तो मदद कर ही सकता है।
ये 3 AI टूल्स हो सकते हैं मददगारAI के टूल्स के जरिये बच्चे आसान भाषा में अपना होमवर्क कर सकते हैं, यह होमवर्क को अलग अंदाज से करवाने में मदद करेगा। यानी होमवर्क ऐसा होगा जिसे देखकर टीचर्स भी हैरान रह जाएंगे। AI होमवर्क को क्रिएटिव तरीके से करने में मदद करेगा। जरूरी बात ये है कि आप इसे जैसे निर्देश देंगे, ये उन्हें फॉलो करते हुए ही होमवर्क में मदद करेगा। चलिए ऐसे ही 3 खास AI टूल्स के बारे में जा लेते हैं।
Blackbox AIBlackbox AI टूल बेहद मददगार साबित हो सकता है। यह नोट्स बना सकता है और रिसर्च वर्क में भी बच्चों की मदद कर सकता है। आजकल के स्कूल्स में बच्चों को कोडिंग भी सिखाई जा रही है, ताकि वे आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इस AI टूल्स के जरिए बच्चे कोडिंग में भी मदद ले सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, बच्चे भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं।
GammaGamma ऐसा टूल है जो दफ्तर के कामों से लेकर बच्चों के गृहकार्य तक करवा सकता है। इसे ऑफिस के कर्मचारी PPT बनवाने के लिए यूज करते हैं, जबकि बच्चे इससे होमवर्क पूरा करने में मदद ले सकते हैं। इस टूल की सहायता से स्कूल के प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा सकते हैं। इससे नोट्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं।
Paperguide AI Research Assistantकई बार ऐसा होता है कि बच्चों को रिसर्च करके काम करना होता है। रिसर्च करने के लिए आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बच्चे कई बार रिसर्च करने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस पर सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। Paperguide AI Research Assistant ऐसा टूल है जो आपको किसी भी विषय पर जानकारी दे सकता है।
ये 3 AI टूल्स हो सकते हैं मददगारAI के टूल्स के जरिये बच्चे आसान भाषा में अपना होमवर्क कर सकते हैं, यह होमवर्क को अलग अंदाज से करवाने में मदद करेगा। यानी होमवर्क ऐसा होगा जिसे देखकर टीचर्स भी हैरान रह जाएंगे। AI होमवर्क को क्रिएटिव तरीके से करने में मदद करेगा। जरूरी बात ये है कि आप इसे जैसे निर्देश देंगे, ये उन्हें फॉलो करते हुए ही होमवर्क में मदद करेगा। चलिए ऐसे ही 3 खास AI टूल्स के बारे में जा लेते हैं।
Blackbox AIBlackbox AI टूल बेहद मददगार साबित हो सकता है। यह नोट्स बना सकता है और रिसर्च वर्क में भी बच्चों की मदद कर सकता है। आजकल के स्कूल्स में बच्चों को कोडिंग भी सिखाई जा रही है, ताकि वे आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इस AI टूल्स के जरिए बच्चे कोडिंग में भी मदद ले सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, बच्चे भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं।
GammaGamma ऐसा टूल है जो दफ्तर के कामों से लेकर बच्चों के गृहकार्य तक करवा सकता है। इसे ऑफिस के कर्मचारी PPT बनवाने के लिए यूज करते हैं, जबकि बच्चे इससे होमवर्क पूरा करने में मदद ले सकते हैं। इस टूल की सहायता से स्कूल के प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा सकते हैं। इससे नोट्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं।
Paperguide AI Research Assistantकई बार ऐसा होता है कि बच्चों को रिसर्च करके काम करना होता है। रिसर्च करने के लिए आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बच्चे कई बार रिसर्च करने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस पर सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। Paperguide AI Research Assistant ऐसा टूल है जो आपको किसी भी विषय पर जानकारी दे सकता है।
You may also like
कबाड़ी दुकानों में चोरी से संबंधित कोई भी सामाग्री न खपे, जांच की जरूरत
जयराम ठाकुर ने जयंती के अवसर पर हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत परमार को किया याद
पुंदाग में सड़क निर्माण की मांग काे लेकर प्रदर्शन
हिंदू सशक्त होगा तो पूरे विश्व का कल्याण होगा:अम्बरीष
मंडी समिति के निदेशक व उप निदेशक पर 10-10 हजार का हर्जाना