कोरियोग्राफर फराह खान यूट्यूब पर एक्टिव रहती हैं। वह अपने कुक दिलीप के साथ व्लॉगिंग करती हैं। अब उन्होंने अपना एक और नया चैनल लॉन्च किया है, जिस पर उनका शो 'आंटी किसको बोला?' स्ट्रीम होगा। इसके 8 एपिसोड आएंगे, जिसमें गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी जज होंगी। इसका प्रोमो जारी किया गया था, जो वाकई मजेदार था। अब इसी शो से एक वीडियो आया है, जिसमें दिलीप की एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया।
दरअसल, 'आंटी किसको बोला?' का अभी ऑडिशन राउंड हो रहा है, जिसमें अचानक से दिलीप अंदर घुस आए और बोले, 'मैम मैम, मैं आ गया।' फराह खान चौंक गईं और पूछा कि वह क्यों आए हैं? तो कुक ने कहा, 'मैम, मैं भी... भूल गया।' फिर सुनीता ने हंसते हुए कहा, 'ये एक टैलेंट शो है, पर आप तो कुक हैं।'
दिलीप से सुनीता आहूजा ने साड़ी पहनने को कहा
दिलीप ने हामी भरी, जिस पर फराह खान ने उनकी टांग खिंचाई की और पूछा, 'और तू आंटी है क्या?' गोविंदा की पत्नी ने कहा कि ये महिलाओं का शो है तो दिलीप ने जोर दिया, 'मैडम, आप मेरे बिना ये कैसे कर सकती हैं? मैं भी इसका हिस्सा बनना चाहता हूं।' इसके बाद सुनीता ने उन्हें साड़ी पहनने का टास्क दिया। लेकिन फराह झल्ला गईं और उनको स्टेज से भगा दिया।
दिलीप ने फराह का iPhone 6000 में बेचने को कहा
हालांकि दिलीप शो से गए नहीं। वह भेष बदलकर आए और फराह को प्राइज मनी देने का झांसा देने लगे। मगर वह रंगे हाथों पकड़े गए। मजा तो तब आया, जब दिलीप ने फराह की दाराद से आईफोन निकाला और पूछा कि क्या वह इसे 6000 रुपये में ऑनलाइन साइट पर बेच सकता है। फिर फराह ने बताया कि ये 80,000 रुपये का है, तो दिलीप उसे लेकर भाग गया।
घाघरा-चोली में दिलीप को देख हैरान फराह खान
वीडियो में आगे दिलीप घाघरा-चोली में घूंघटकर करके आए और एक कंटेस्टेंट होने का नाटक किया। लेकिन फराह को शक हो गया और उन्होंने वो घूंघट उठाकर देखा तो वह उनका कुक निकला। फिर फिल्ममेकर ने पूछा कि उन्हें ये कपड़े कहां से मिले तो कहा, 'आपकी अलमारी से। और विग शिरीष सर ने दिया है।' फिर फराह ने कहा, 'ये ऐसी औरत है, जिसने अपनी मूंछे तक मुंडवाने की जहमत नहीं उठाई।'
फराह खान का फोन दिलीप ने ₹53,000 में बेचा
अंत में दिलीप ने चमकदार टी-शर्ट और चश्मा पहने एंट्री की। और जब फराह ने पूछआ कि ये सब कैसे खरीदा तो उसने सीना चौड़ा करते हुए कहा, 'मैंने आपका फ़ोन ₹53,000 में बेच दिया।' ये सुन फराह हंसने लगी और बोलीं, 'पहले क्यों नहीं बताया तूने। हम पैसे बांट सकते थे।'
दरअसल, 'आंटी किसको बोला?' का अभी ऑडिशन राउंड हो रहा है, जिसमें अचानक से दिलीप अंदर घुस आए और बोले, 'मैम मैम, मैं आ गया।' फराह खान चौंक गईं और पूछा कि वह क्यों आए हैं? तो कुक ने कहा, 'मैम, मैं भी... भूल गया।' फिर सुनीता ने हंसते हुए कहा, 'ये एक टैलेंट शो है, पर आप तो कुक हैं।'
दिलीप से सुनीता आहूजा ने साड़ी पहनने को कहा
दिलीप ने हामी भरी, जिस पर फराह खान ने उनकी टांग खिंचाई की और पूछा, 'और तू आंटी है क्या?' गोविंदा की पत्नी ने कहा कि ये महिलाओं का शो है तो दिलीप ने जोर दिया, 'मैडम, आप मेरे बिना ये कैसे कर सकती हैं? मैं भी इसका हिस्सा बनना चाहता हूं।' इसके बाद सुनीता ने उन्हें साड़ी पहनने का टास्क दिया। लेकिन फराह झल्ला गईं और उनको स्टेज से भगा दिया।
दिलीप ने फराह का iPhone 6000 में बेचने को कहा
हालांकि दिलीप शो से गए नहीं। वह भेष बदलकर आए और फराह को प्राइज मनी देने का झांसा देने लगे। मगर वह रंगे हाथों पकड़े गए। मजा तो तब आया, जब दिलीप ने फराह की दाराद से आईफोन निकाला और पूछा कि क्या वह इसे 6000 रुपये में ऑनलाइन साइट पर बेच सकता है। फिर फराह ने बताया कि ये 80,000 रुपये का है, तो दिलीप उसे लेकर भाग गया।
घाघरा-चोली में दिलीप को देख हैरान फराह खान
वीडियो में आगे दिलीप घाघरा-चोली में घूंघटकर करके आए और एक कंटेस्टेंट होने का नाटक किया। लेकिन फराह को शक हो गया और उन्होंने वो घूंघट उठाकर देखा तो वह उनका कुक निकला। फिर फिल्ममेकर ने पूछा कि उन्हें ये कपड़े कहां से मिले तो कहा, 'आपकी अलमारी से। और विग शिरीष सर ने दिया है।' फिर फराह ने कहा, 'ये ऐसी औरत है, जिसने अपनी मूंछे तक मुंडवाने की जहमत नहीं उठाई।'
फराह खान का फोन दिलीप ने ₹53,000 में बेचा
अंत में दिलीप ने चमकदार टी-शर्ट और चश्मा पहने एंट्री की। और जब फराह ने पूछआ कि ये सब कैसे खरीदा तो उसने सीना चौड़ा करते हुए कहा, 'मैंने आपका फ़ोन ₹53,000 में बेच दिया।' ये सुन फराह हंसने लगी और बोलीं, 'पहले क्यों नहीं बताया तूने। हम पैसे बांट सकते थे।'
You may also like
छाती पर बाल होना या न होना बताते है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत`
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया