लाहौर: 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। खेल के चौथे दिन मेजबान पाकिस्तान ने 93 रन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023 से 2025 की साइकल) का खिताब जीता था। लेकिन, चैंपियन टीम लाहौर की पिच पर स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आई। उन्होंने घुटने टेक दिए। साउथ अफ्रीका के 20 में से 16 विकेट स्पिनर्स ने लिए। आइये, जानते हैं मैच में क्या-क्या हुआ।
पाकिस्तान ने दिया था रिकॉर्ड 277 रन का टारगेट
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 रन का टारगेट दिया था। बता दें कि यह लक्ष्य कभी भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट फॉर्मेट में चेज नहीं हुआ था। 1961 में सबसे बड़ा टारगेट यहां 208 रन इंग्लैंड ने चेज किया था। 277 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 45 रन रेयान रिकेल्टन ने बनाए। पाकिस्तान के लिए 4-4 विकेट नोमान अली और शाहीन अफरीदी ने लिए जबकि 2 विकेट साजिद खान ने झटके।
इससे पहले दूसरी पारी में पाकिस्तान 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गया था। पहली पारी में 109 रन की बढ़त की वजह से पाकिस्तान 277 रन का टारगेट देने में सफल हो पाया था। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 42 रन बाबर आजम ने बनाए। सेनुरन मुथुस्वामी ने पंजा खोला, सिमन हार्मर ने 4 विकेट लिए। 1 विकेट कागिसो रबाडा ने लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 378 रन बनाए थे। फर्स्ट इनिंग्स में पाकिस्तान के लिए 93-93 रन इमाम उल हक और सलमान आगा ने बनाए। शान मसूद ने 76 तो मोहम्मद रिजवान ने 75 रन की अच्छी पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए 6 विकेट सेनुरन मुथुस्वामी, 2 विकेट प्रेनेलन सुब्रायन तो 1-1 विकेट कागिसो रबाडा-सिमन हार्मर ने लिया।
इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए टोनी डी जोर्जी ने शतक (104) ठोका। रेयान रिकेल्टन 71 रन बनाकर आउट हुए थे। नोमान अली ने पाकिस्तान के लिए 6 तो साजिद खान ने 3 विकेट लिए। 1 विकेट सलमान आगा ने लिया।
पाकिस्तान ने दिया था रिकॉर्ड 277 रन का टारगेट
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 रन का टारगेट दिया था। बता दें कि यह लक्ष्य कभी भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट फॉर्मेट में चेज नहीं हुआ था। 1961 में सबसे बड़ा टारगेट यहां 208 रन इंग्लैंड ने चेज किया था। 277 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 45 रन रेयान रिकेल्टन ने बनाए। पाकिस्तान के लिए 4-4 विकेट नोमान अली और शाहीन अफरीदी ने लिए जबकि 2 विकेट साजिद खान ने झटके।
इससे पहले दूसरी पारी में पाकिस्तान 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गया था। पहली पारी में 109 रन की बढ़त की वजह से पाकिस्तान 277 रन का टारगेट देने में सफल हो पाया था। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 42 रन बाबर आजम ने बनाए। सेनुरन मुथुस्वामी ने पंजा खोला, सिमन हार्मर ने 4 विकेट लिए। 1 विकेट कागिसो रबाडा ने लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 378 रन बनाए थे। फर्स्ट इनिंग्स में पाकिस्तान के लिए 93-93 रन इमाम उल हक और सलमान आगा ने बनाए। शान मसूद ने 76 तो मोहम्मद रिजवान ने 75 रन की अच्छी पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए 6 विकेट सेनुरन मुथुस्वामी, 2 विकेट प्रेनेलन सुब्रायन तो 1-1 विकेट कागिसो रबाडा-सिमन हार्मर ने लिया।
इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए टोनी डी जोर्जी ने शतक (104) ठोका। रेयान रिकेल्टन 71 रन बनाकर आउट हुए थे। नोमान अली ने पाकिस्तान के लिए 6 तो साजिद खान ने 3 विकेट लिए। 1 विकेट सलमान आगा ने लिया।
You may also like
अफगानिस्तान-पाकिस्तान अस्थायी युद्ध विराम पर सहमत
झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आदतन तस्कर श्यामलाल पर लगा PIT NDPS का शिकंजा, हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भेजा गया
Chirag Paswan's LJP (Ramvilas) Declared 14 Candidates : चिराग पासवान ने घोषित किए अपनी पार्टी के 14 उम्मीदवार, जानिए पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पर नाचने वाला पाकिस्तान, आज अपनी 'यारी' वाली बीमारी से क्यों जूझने लगा?
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है?` लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका