गाजियाबाद: वेव सिटी क्षेत्र स्थित एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरानी रंजिश को लेकर 8-10 छात्रों ने एक छात्र पर कॉलेज परिसर में ही हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का सिर फट गया है। शोर सुनकर जब आसपास के छात्र और टीचर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपियों करने से पीड़ित छात्र को बचाया।
इधर, छात्र के पिता की शिकायत पर चार छात्रों को नामजद समेत आठ-दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए कालेज प्रशासन ने नामजद चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अन्य आरोपी छात्रों की पहचान करने में जुटी है।
न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी नीरज मलिक ने बताया कि उनका बेटा हर्ष AKG इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटक की पढ़ाई कर रहा है। उसका फोर्थ, सेमिस्टर चल रहा है। छह नवंबर को बेटा कालेज गया था। इसर दौरान करीब 12 बजे बीटेक थंड ईयर के छात्र यशोधन, अभी त्यागी, चिराग नागर और विशाल पवार समेत 8-10 छात्रों ने बेटे पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पहले गालीगलौज की और विरोध पर हमला कर दिया। इससे उनके बेटे का सिर फट गया। उसके सिर से खून बहने से वह लथपथ हो गया। इसके बावजूद आरोपी काफी देर तक उसे पीटते रहे। चीख-पुकार सुन टीचर आए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से उनके बेटे को बचाया।
इधर, छात्र के पिता की शिकायत पर चार छात्रों को नामजद समेत आठ-दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए कालेज प्रशासन ने नामजद चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अन्य आरोपी छात्रों की पहचान करने में जुटी है।
न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी नीरज मलिक ने बताया कि उनका बेटा हर्ष AKG इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटक की पढ़ाई कर रहा है। उसका फोर्थ, सेमिस्टर चल रहा है। छह नवंबर को बेटा कालेज गया था। इसर दौरान करीब 12 बजे बीटेक थंड ईयर के छात्र यशोधन, अभी त्यागी, चिराग नागर और विशाल पवार समेत 8-10 छात्रों ने बेटे पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पहले गालीगलौज की और विरोध पर हमला कर दिया। इससे उनके बेटे का सिर फट गया। उसके सिर से खून बहने से वह लथपथ हो गया। इसके बावजूद आरोपी काफी देर तक उसे पीटते रहे। चीख-पुकार सुन टीचर आए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से उनके बेटे को बचाया।
You may also like

सरकार ने देश के मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए

Mohan Bhagwat: क्या मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं? मोहन भागवत ने दिया जवाब, बताया कि संघ में किसे अनुमति नहीं

मात्र 312ˈ रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ﹒

चीनी प्रधानमंत्री ने अलेक्जेंड्रू मुंटेनू को मोल्डोवा का पीएम बनने पर बधाई दी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब का किया दौरा




