Next Story
Newszop

नालंदा में थानेदार के हत्यारे को गोलियों से भून डाला, जनता दरबार से लौटते समय हुई रवि कुमार की हत्या

Send Push
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। 2015 में थानेदार अवधेश कुमार की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए रवि कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। रवि, बडीहा गांव निवासी अशोक यादव का 32 वर्षीय पुत्र था, जो 12 साल की सजा काटने के बाद इसी साल जनवरी में जेल से बाहर आया था। शनिवार को वह भूमि विवाद के मामले में जनता दरबार में शामिल होने गया था। लौटते वक्त दुधैला गांव के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।





दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरा अब भी फरार

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो हमलावरों को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। मृतक के सीने, पैरों और गले में गोलियां लगी थीं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उजागर नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों को किसी अन्य थाना क्षेत्र में रखा गया है।



गांव में तनाव, हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की आशंका

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका और हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि पूछताछ जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now