बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं ने एक पुलिस आरक्षक को गाड़ी से कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरक्षक अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। रेत माफियाओं ने आरक्षक के ऊपर ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरक्षक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रभारी को किया गया निलंबित मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा इस घटना के बाद कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जिले के सनावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड की सीमा से लगे लिब्रा गांव में अवैध रेत खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने गए आरक्षक शिव भजन सिंह को रेत माफिया ने कथित तौर पर ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए गए थेअधिकारियों ने बताया कि सनावल थाना क्षेत्र में अतिक्रमण की सूचना पर पुलिस दल को रवाना किया गया था और जब दल क्षेत्र में था तब पुलिस को सूचना मिली कि लिब्रा गांव से होकर बहने वाली कनहर नदी में कुछ लोग रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस पर जब पुलिस दल वहां पहुंचा और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो रेत माफियाओं ने आरक्षक शिव भजन को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस घटना में शिव भजन गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान मौत हुईअधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने घायल शिव भजन को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार झा ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सनावल थाने के प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को निलंबित कर दिया गया है और ट्रैक्टर चालक व मालिक की पहचान की जा रही है। मामले की जांच शुरू उन्होंने बताया कि घटनास्थल छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से लगा हुआ है तथा जानकारी ली जा रही है कि आरोपी झारखंड से थे या छत्तीसगढ़ से। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
IPL 2025 : इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, अपनी टीमों को फिर से इकट्ठा करने के निर्देश जारी...
विराट कोहली के संन्यास का यह सही समय नहीं था : योगराज सिंह
अशोक पंडित ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, बताया किसके लिए है ये दिन बेहद खास
पीएम मोदी ने देश की मां, बहनों, बेटियों को समर्पित किया सेना का पराक्रम
ज़ेलेंस्की की शर्त: पुतिन से बात तभी होगी जब युद्ध रुकेगा