Next Story
Newszop

कौन हैं छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की पत्नी, रह चुकी है ग्राम प्रधान, जानिए पूरी कुंडली

Send Push
योगेंद्र त्रिपाठी, बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आजकल छांगुर बाबा का मामला बेहद गरमाया हुआ है। आरोप है कि उसने धर्मांतरण का गिरोह संचालित करते हुए हजारों की संख्या में हिन्दू लड़कियों या महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाया। इस बीच, छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की अपनी पत्नी किस धर्म से यह भी जानना जरूरी है।



छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की पत्नी का नाम कुतबुन्निशा है। वह छांगुर बाबा के गांव रेहरा माफी में रहती है और अपने जीवन को बिताती है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि जब तक छांगुर बाबा ने अपने उतरौला में स्थित रेहरा माफी के आवास को तोड़ा नहीं था, तब तक उसका पूरा परिवार यही रहता था। उसी के साथ छांगुर बाबा की पत्नी और उसके कई बच्चे भी निवास करते थे।



बताया जाता है कि छांगुर बाबा के एक लड़का और 4 लड़कियां हैं। उनकी पत्नी कुतबुन्निशा एक बार रेहरा माफी गांव की प्रधान भी रह चुकी है। बताया जाता है कि पहले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर रेहरा माफी का प्रधान बना, फिर उसके बाद उसकी पत्नी कुतबुन्निशा साल 2015 में रेहरा माफी की ग्राम प्रधान चुनी गई।



लोग बताते हैं कि छांगुर उर्फ जलालुद्दीन की पत्नी कुतबुन्निशा की चार लड़कियां और एक लड़का है। कुतबुन्निशा का बेटा महबूब, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन के साथ ही एटीएस के गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ चल रही है।



Video

लोग बताते हैं कि छांगुर उर्फ जलालुद्दीन अंगूठी और नग बेचने का काम करता था। उसके बाद वह अचानक से उतरौला के मधेपुर में जाकर रहने लगा और वही पर अपना अंगूठी और नग बेचने का कारोबार करने लगा। धीरे-धीरे वह मुंबई और अन्य शहरों में जाकर बड़े लोगों के संपर्क में आया और उसने धर्मांतरण का काम शुरू कर दिया।



इसके बाद जब नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जमालुद्दीन उसके संपर्क में आए तो अचानक से वह धनाढ्य बन गया और उसने तमाम संपत्तियां बनानी और खरीदनी शुरू कर दीं। इसी दौरान उसका विवाद वसीमुद्दीन खान उर्फ बब्बू से हुआ, जिसमें तमाम शिकायतें की गईं। अब छांगुर उर्फ जलालुद्दीन जेल में है। एटीएस ने उसकी रिमांड लेते हुए पूछताछ कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now