Next Story
Newszop

अर्चना पूरन सिंह की मां ने 94 की उम्र में की बॉक्सिंग तो हैरान हुए दामाद और नाती, लोग बोले- नानी सबको पटक देंगी

Send Push
अर्चना पूरन सिंह अपने दोनों बेटों आयुष्मान और आर्यमन के अलावा परमीत सेठी के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना दिखाई देती हैं। मगर अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख हर कोई दंग है। 94 की उम्र में वह एकदम फिट हैं और अच्छे-अच्छे जवान लोगों को फिटनेस में पटखनी दे रही हैं। उन्होंने जिम एरिया में बॉक्सिंग की और दामाद के कहने पर एक किक भी किया। अर्चना पूरन सिंह के इंस्टाग्राम पर 19 मई को ये वीडियो अपलोड किया गया। इसमें एक्ट्रेस की मां ने हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं। और बेटा कह रहा है, 'दोस्तों आज हम नानी को जिम में लेकर आए हैं। ये देखो क्या पहनाया है उनको।' इसके बाद सब हंस पड़ते हैं। फिर अर्चना अपनी मां से कहती हैं कि वह दिखा दें कि कैसे बॉक्सिंग की जाती है। अर्चना पूरन सिंह की मां का वीडियोपरमीत सेठी की सास फिर बॉक्सिंग बैग पर पंच करती हैं और सब हैरान रह जाते हैं। फिर दोनों नाती को भी हाथ पर हिट करती हैं। फिर उनके दामाद पैर से किक करने के लिए कहते हैं तो वह वैसा करती हैं जिससे हर शॉक्ड रह जाते हैं। अर्चना कहती हैं, 'मेरी मां सबसे मजबूत हैं।' मां से पूछती हैं, 'मम्मी आपने कभी जिम किया है अपनी जवानी में?' वह जवाब देती हैं, 'जिम भी नहीं पता था क्या होता है।' कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा मॉम बनीं मैरी कॉम।' अर्चना पूरन सिंह की मां की तारीफअर्चना पूरनी सिंह की मां के वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया। कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए तारीफ की। एक ने लिखा, 'सुपर मॉम ने अच्छा किया।' एक ने लिखा, 'लगता है कि आपकी मां ने आपको हर स्किल्स में ट्रेंड किया है।' एक ने लिखा, 'सुपर नानी जी।' एक ने लिखा, 'नानी जी ने कमाल कर दिया।' एक ने लिखा, 'नानी से मुकाबला मत करो सबको पटक देंगी।'
Loving Newspoint? Download the app now