रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फिलहाल कैप्टन मृदुल तिवारी हैं, जिन्हें कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट ड्यूटीज न करके उनको परेशान कर रही हैं। जिससे वह बुरी तरह टूट गए और गौरव खन्ना ने अपने ग्रुप के साथ मिलकर सारा काम करने का फैसला किया। हालांकि अब उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। और घर को अपना नया कैप्टन मिल गया है। प्रणित मोरे ने कैप्टेंसी सम्भाल ली है। और गौरव खन्ना करीब पहुंचकर भी कप्तान नहीं बन सके।
' बिग बॉस तक' के मुताबिक, कैप्टन टास्क का नाम होता है- रहस्यमयी साइंटिस्ट लैब होता है। इसमें साइंटिस्ट हर राउंड में एक खास आइटम की डिमांड करता है। हाउसमेट्स जोड़ में उस आइटम की डिलीवरी करता है और जिसके बाद ज्यादा डिलीवरी हई वो राउड जीत जाता है।
घर में हुआ नया कैप्टेंसी टास्क, दो रहे बाहर
जोड़ियों की बात करें तो वो कुनिका-नीलम, तान्या-मृदुल, प्रणित-शहबाज, गौरव-मालती, अमल-फरहाना की बनती है। अभिषेक और अशनूर ने नियम उल्लंघन किया था, इस कारण उन्हें ये टास्क से बाहर रखा जाता है। अशनूर को संचालक बनाया जाता है। अब पहले राउंड में घरवालों को टूटी बाल्टी को फिक्स करना होता है। संचालक बाल्टी को चेक करने के लिए उसमें गेंद गिराती हैं। लेकिन इसके बाद मुख्यद्वार टूट जाता है तो दोबारा सेटअप के बाद इसे शुरू किया जाता है।
टास्क में हुए 7 राउंड, जिसमें सबने मारी बाजी
पहले राउंड में घरवालों को डेटी बियर जमा करने होते हैं, जिसे शहबाज-प्रणित जीत जाते हैं। दूसरे राउंड में लकड़ी के हाथी जमा करने होते हैं तो अमल-फरहाना की जोड़ी जीत जाती है। तीसरे राउंड में हेलमेट जमा करने होते हैं तो नीलम-कुनिका जीत जाते हैं। चौथे राउंड में तौलिया जमा करना होता है और गौरव-मालती जीत जाते हैं। पांचवे राउंड में लकड़ी की छड़ें जमा करना होता है और फिर अमल-फरहाना जीत जाते हैं। छठवें राउंड में चम्मच जमा करनी होती है तो मृदुल और तान्या जीत जाते हैं। सातवें राउंड में तकिया जमा करना होता है और गौरव-मालती जीत जाते हैं।
शहबाज-प्रणित की जोड़ी को मिले ज्यादा वोट
अब टास्क में टाई हो जाता है। फिर सभी को एसेम्बली रूम में बुलाया जाता है। वहीं वोट देने के लिए कहा जाता है। जिस जोड़ी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वो कैप्टन बन जाएगा। तान्या ने शहबाज-प्रणित को वोट किया। नीलम ने शहबाज-प्रणित को, मृदुल ने गौरव-मालती को, अभिषेक ने गौरव-मालती को, कुनिका ने शहबाज-प्रणित को, अमल ने शहबाज-प्रणित को, अशनूर ने गौरव-मालती को और फरहाना ने शहबाज-प्रणित को अपना वोट दिया। ऐसे में शहबाज-प्रणित को 5 वोट मिले और गौरव-मालती को 3 वोट मिले।
प्रणित मोरे बने घर के नए कैप्टन
प्रणित और शहबाज में कैप्टेंसी का एक मुकाबला हुआ, जिसका नाम गनशाट था। जिसमें गनशॉट के बाद 3 बॉल्स स्लाइड से गिरेंगी लेकिन ट्विस्ट ये है कि सिर्फ एक बॉल पर नंबर लिखा होगा। इस नंबर के बॉल के लिए सभी घरवाले रेस करेंगे, जो भी बॉल कैप्चर करेगा, उसके पास 3 चॉइस होगी- बॉल शहबाज या प्रणित को देनी है या फिर घर के राशन बोर्ड पर रखी है। जिसके बोर्ड पर टास्क के आखिरी में सबसे ज्यादा टोटल नंबर्स होंगे, वो कैप्टन बन जाएगा। अशनूर, अभिषेक, गौरव और मालती की मदद से प्रणित जीत जाते हैं और वह घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।
' बिग बॉस तक' के मुताबिक, कैप्टन टास्क का नाम होता है- रहस्यमयी साइंटिस्ट लैब होता है। इसमें साइंटिस्ट हर राउंड में एक खास आइटम की डिमांड करता है। हाउसमेट्स जोड़ में उस आइटम की डिलीवरी करता है और जिसके बाद ज्यादा डिलीवरी हई वो राउड जीत जाता है।
घर में हुआ नया कैप्टेंसी टास्क, दो रहे बाहर
जोड़ियों की बात करें तो वो कुनिका-नीलम, तान्या-मृदुल, प्रणित-शहबाज, गौरव-मालती, अमल-फरहाना की बनती है। अभिषेक और अशनूर ने नियम उल्लंघन किया था, इस कारण उन्हें ये टास्क से बाहर रखा जाता है। अशनूर को संचालक बनाया जाता है। अब पहले राउंड में घरवालों को टूटी बाल्टी को फिक्स करना होता है। संचालक बाल्टी को चेक करने के लिए उसमें गेंद गिराती हैं। लेकिन इसके बाद मुख्यद्वार टूट जाता है तो दोबारा सेटअप के बाद इसे शुरू किया जाता है।
टास्क में हुए 7 राउंड, जिसमें सबने मारी बाजी
पहले राउंड में घरवालों को डेटी बियर जमा करने होते हैं, जिसे शहबाज-प्रणित जीत जाते हैं। दूसरे राउंड में लकड़ी के हाथी जमा करने होते हैं तो अमल-फरहाना की जोड़ी जीत जाती है। तीसरे राउंड में हेलमेट जमा करने होते हैं तो नीलम-कुनिका जीत जाते हैं। चौथे राउंड में तौलिया जमा करना होता है और गौरव-मालती जीत जाते हैं। पांचवे राउंड में लकड़ी की छड़ें जमा करना होता है और फिर अमल-फरहाना जीत जाते हैं। छठवें राउंड में चम्मच जमा करनी होती है तो मृदुल और तान्या जीत जाते हैं। सातवें राउंड में तकिया जमा करना होता है और गौरव-मालती जीत जाते हैं।
The captain can't take it anymore! 🥹
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 28, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeproperty @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @itanyamittal @ashnoorkaur03… pic.twitter.com/FA9nGJbeTY
शहबाज-प्रणित की जोड़ी को मिले ज्यादा वोट
अब टास्क में टाई हो जाता है। फिर सभी को एसेम्बली रूम में बुलाया जाता है। वहीं वोट देने के लिए कहा जाता है। जिस जोड़ी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वो कैप्टन बन जाएगा। तान्या ने शहबाज-प्रणित को वोट किया। नीलम ने शहबाज-प्रणित को, मृदुल ने गौरव-मालती को, अभिषेक ने गौरव-मालती को, कुनिका ने शहबाज-प्रणित को, अमल ने शहबाज-प्रणित को, अशनूर ने गौरव-मालती को और फरहाना ने शहबाज-प्रणित को अपना वोट दिया। ऐसे में शहबाज-प्रणित को 5 वोट मिले और गौरव-मालती को 3 वोट मिले।
🚨 Pranit More becomes the new captain of the Bigg Boss 19 house.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 28, 2025
Complete dominance in the captaincy task, thanks to Gaurav, Ashnoor, Abhishek & Malti helping him in each round.
The task was for HMs to grab the maximum balls and give them to the contenders to stick.
प्रणित मोरे बने घर के नए कैप्टन
प्रणित और शहबाज में कैप्टेंसी का एक मुकाबला हुआ, जिसका नाम गनशाट था। जिसमें गनशॉट के बाद 3 बॉल्स स्लाइड से गिरेंगी लेकिन ट्विस्ट ये है कि सिर्फ एक बॉल पर नंबर लिखा होगा। इस नंबर के बॉल के लिए सभी घरवाले रेस करेंगे, जो भी बॉल कैप्चर करेगा, उसके पास 3 चॉइस होगी- बॉल शहबाज या प्रणित को देनी है या फिर घर के राशन बोर्ड पर रखी है। जिसके बोर्ड पर टास्क के आखिरी में सबसे ज्यादा टोटल नंबर्स होंगे, वो कैप्टन बन जाएगा। अशनूर, अभिषेक, गौरव और मालती की मदद से प्रणित जीत जाते हैं और वह घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।
You may also like

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?

एक दिलचस्प कहानी: दया और उदारता का महत्व

संपत्तिˈ की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज﹒




