अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19: सलमान खान ने खोली अभिषेक बजाज की पोल तो अशनूर कौर को लगा झटका, वॉर्निंग सुन चली गईं उठकर

Send Push
'बिग बॉस 19' में 'वीकेंड का वार' में जहां सलमान खान ने फरहाना को बुरी तरह धोया और तान्या को एक्सपोज किया, वहीं अब वह अभिषेक बजाज का बैंड बजाते नजर आएंगे। सलमान, अशनूर के सामने अभिषेक के गेम की पोल खोल देते हैं, जिससे एक्ट्रेस को बुरा लगता है। सलमान जो कहते हैं, उसे सुनकर अशनूर लिविंग एरिया से उठकर चली जाती हैं। यह 9 नवंबर के 'वीकेंड का वार' में दिखाया जाएगा, जिसका मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है।

'बिग बॉस 19' के 9 नवंबर के प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान पहले अभिषेक को टारगेट पर लेते हैं। वह कहते हैं, 'अभिषेक यूनीक पर्सनैलिटी हो भाई। अशनूर इसमें आप ही की गलती है क्योंकि आप इतना इनकी शैडो में रही हो कि अभिषेक छा गया और आप दबकर रह गईं।'


अभिषेक आपका पूरा गेम खा गए...यह सुन उठकर चली गईं अशनूर

सलमान कहते हैं कि अभिषेक की छत्रछाया में रहने के कारण अशनूर खुलकर सामने नहीं आईं और उनका गेम पूरी तरह खराब हो गया। वहीं, अभिषेक एकदम छा गए हैं। सलमान फिर अशनूर को आगाह करते हैं कि ज्यादा देर न हो जाए और वह संभल जाएं। वह बोलते हैं, 'अशनूर, ये जो हंसी की आड़ में आपका जो पूरा गेम खा गए हैं, कहीं कुछ ज्यादा ही देर न हो जाए।' यह सुनकर अशनूर गुस्से में उठकर चली जाती हैं।

तान्या के कैरेक्टर पर उठाए थे सवाल, सलमान ने अभिषेक को लताड़ा
इसके बाद सलमान ने अभिषेक का वो मुद्दा भी उठाया, जिसमें उन्होंने तान्या पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया। सलमान ने अभिषेक की क्लास लगाई और कहा कि वो नेशनल टेलीविजन पर किसी के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दरअसल, हाल ही एक एपिसोड में अभिषेक सबके सामने यह कहते नजर आए थे कि तान्या अकेले में उनके साथ फ्लर्ट कर रही थीं। अपने कैरेक्टर पर यूं उंगली उठाए जाने से तान्या बुरी तरह भड़क गईं और अभिषेक को वॉर्निंग दी थी। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा उठा और फैंस तान्या के सपोर्ट में उतर आए थे।

अभिषेक बजाज हुए 'बिग बॉस 19' से बेघर
इसी मुद्दे पर सलमान ने 'वीकेंड का वार' पर अभिषेक का पर्दाफाश कर दिया और कहा, 'तान्या तो फुल फ्लर्ट करना चाहती है भाई। कॉम्प्लीमेंट लेते समय तो इन्होंने फुल कॉम्प्लीमेंट ले लिया और बाद में उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया। यहां पर कैरेक्टर असैसिनेशन हो रहा है किसी का।' वहीं, अभिषेक बजाज बिग बॉस के घर से बेघर हो चुके हैं, जिसे अब टेलिकास्ट किया जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें