एक्ट्रेस अशनूर कौर इस वक्त ' बिग बॉस 19 ' में नजर आ रही हैं। अभिषेक बजाज और उनकी एक गलती से घर के 9 लोग नॉमिनेट हो गए हैं। बिग बॉस ने सभी को एसेम्बली रूम में बुलाकर दोनों की एक फुटेज दिखाई थी और उसके बाद नॉमिनेशन हुआ था। अब उस क्लिप में अशनूर कौर कैसी दिख रही थीं, इस पर तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने उनकी पीठ पीछे बात की और एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग की। एक जगह तो कुनिका सदानंद भी शामिल रहीं, जो कि महिला सशक्तिकरण का झंडा लेकर चलती हैं। लोगों ने भी तीनों को जमकर लताड़ा है और उम्मीद जताई है कि वीकेंड का वार पर ये बात उठाई जाएगी।
इंटरनेट पर सामने आए पहले वीडियो में तान्या और नीलम कम्बल में घुसकर अशनूर के मोटापे पर कमेंट करती सुनाई दे रही हैं। वीडियो में नीलम ने कहा कि 'अशनूर मोटी हो गई है' तो तान्या बोलीं 'बहुत ज्यादा'। फिर भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब आई थी, तब ठीक थी। अभी ज्यादा मोटी हो गई है।' तान्या ने कहा कि 'कुछ दिन एकाध हफ्ते पतली हो गई थी।' फिर नीलम बोलीं कि 'अभी बढ़ गया है उसका वजन।' तो सामने से जवाब आया कि 'लेकिन यहां तो वह बहुत जिम कर रही है।' नीलम ने कहा कि 'बहुत। यहां दिनभर वही तो करती रहती है।' तान्या ने कहा कि 'फिर कैसे मोटी हो गई?' नीलम ने कहा कि पता नहीं यार। तान्या ने कहा कि 'मुझे लगा बोलूं उसको लकिन फिर लगा कि बहुत लड़ेगी वो मुझसे।' नीलम ने कहा कि 'नहीं अच्छी लग रही थी। इतना अच्छा कपड़ा पहनने के बावजूद।' तान्या ने कहा कि 'हम पहने होते तो कितने मस्त लगते ना?'
रोहन ने किया अशनूर को सपोर्ट
तान्या-कुनिका-नीलम ने अशनूर की बॉडी शेमिंग की
दूसरे वीडियो में नीलम ने डेन्यूब में बैठे प्रणित, गौरव, मृदुल, अशनूर और अभिषेक को दिखाते हुए कुनिका और तान्या से कहा कि 'जुरासिक पार्क देखोगे? वो देखो।' इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं। कुनिका ने हंसते हुए कहा कि 'जुरासिक पार्क का डायनासोर।' नीलम बोलीं की 'खाली डायनासोर दो ठो छोड़ दो अंदर।' फिर तान्या बोलीं- मैम एक बात बताओ, इतना सारा डिटॉक्स के बाद कुछ कम क्यों नहीं हो रहा है? बड़ी लग रही है। नीलम ने कहा, 'बच्चा है न.. ब्यूटीफुल बच्चा है।' तान्या ने कहा, 'मैंने इसको बोला कि खाने-पीने का बच्चों को नहीं पता होता, ये भी तो है।' कुनिका ने कहा कि '21 साल में आज की तारीख में कोई छोटा नहीं होता। मेरी 13 साल की पोती को पता है कि क्या खाना चाहिए क्या नहीं।' तान्या ने कहा कि 'जब वो वीडियो शॉट दिखाया न, ये हम तीनों से भी बड़ी लग रही थी।' नीलम ने कहा कि 'दादी लग रही थी।'
लोगों ने तान्या-नीलम-कुनिका को लताड़ा
लोगों ने इस पर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, 'एजुकेशन का पता चलता है इससे 2 ही गंवार हैं।' एक ने लिखा, 'आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर जो एक महिला है और महिला को सशक्त करने की बात करती है और दूसरी नीलम ऐसी चीजें कर रही हैं। इस पर वीकेंड का वार पर बात होनी चाहिए।' एक ने लिखा, 'महिला सशक्तिकरण कहां गया?' एक ने लिखा, 'ये तीनों वही हैं, जो हम साथ साथ है में घर तोड़ी थीं।' एक ने लिखा, 'ये तीनों बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी जोकर हैं।' एक ने लिखा, 'मैं भले अशनूर को नापसंद करती हूं लेकिन किसी लड़की की बॉडी शेमिंग करना ठीक नहीं।'
इंटरनेट पर सामने आए पहले वीडियो में तान्या और नीलम कम्बल में घुसकर अशनूर के मोटापे पर कमेंट करती सुनाई दे रही हैं। वीडियो में नीलम ने कहा कि 'अशनूर मोटी हो गई है' तो तान्या बोलीं 'बहुत ज्यादा'। फिर भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब आई थी, तब ठीक थी। अभी ज्यादा मोटी हो गई है।' तान्या ने कहा कि 'कुछ दिन एकाध हफ्ते पतली हो गई थी।' फिर नीलम बोलीं कि 'अभी बढ़ गया है उसका वजन।' तो सामने से जवाब आया कि 'लेकिन यहां तो वह बहुत जिम कर रही है।' नीलम ने कहा कि 'बहुत। यहां दिनभर वही तो करती रहती है।' तान्या ने कहा कि 'फिर कैसे मोटी हो गई?' नीलम ने कहा कि पता नहीं यार। तान्या ने कहा कि 'मुझे लगा बोलूं उसको लकिन फिर लगा कि बहुत लड़ेगी वो मुझसे।' नीलम ने कहा कि 'नहीं अच्छी लग रही थी। इतना अच्छा कपड़ा पहनने के बावजूद।' तान्या ने कहा कि 'हम पहने होते तो कितने मस्त लगते ना?'
This is shameful on another level. Two girls are body shaming another girl. Literally shameless, #TanyaMittal and Neelam Giri are body shaming #AshnoorKaur. Then in Weekend Ka Vaar, Tanya will be praised as if she never talks behind someone’s back. Just watch the video. This is… pic.twitter.com/Lhe5ZPKDAE
— Digital News Hub (@digital_newshub) October 27, 2025
रोहन ने किया अशनूर को सपोर्ट
तान्या-कुनिका-नीलम ने अशनूर की बॉडी शेमिंग की
दूसरे वीडियो में नीलम ने डेन्यूब में बैठे प्रणित, गौरव, मृदुल, अशनूर और अभिषेक को दिखाते हुए कुनिका और तान्या से कहा कि 'जुरासिक पार्क देखोगे? वो देखो।' इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं। कुनिका ने हंसते हुए कहा कि 'जुरासिक पार्क का डायनासोर।' नीलम बोलीं की 'खाली डायनासोर दो ठो छोड़ दो अंदर।' फिर तान्या बोलीं- मैम एक बात बताओ, इतना सारा डिटॉक्स के बाद कुछ कम क्यों नहीं हो रहा है? बड़ी लग रही है। नीलम ने कहा, 'बच्चा है न.. ब्यूटीफुल बच्चा है।' तान्या ने कहा, 'मैंने इसको बोला कि खाने-पीने का बच्चों को नहीं पता होता, ये भी तो है।' कुनिका ने कहा कि '21 साल में आज की तारीख में कोई छोटा नहीं होता। मेरी 13 साल की पोती को पता है कि क्या खाना चाहिए क्या नहीं।' तान्या ने कहा कि 'जब वो वीडियो शॉट दिखाया न, ये हम तीनों से भी बड़ी लग रही थी।' नीलम ने कहा कि 'दादी लग रही थी।'
#AshnoorKaur being Body shamed by 3 ladies
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 27, 2025
pic.twitter.com/Sj9DYLMzeT
लोगों ने तान्या-नीलम-कुनिका को लताड़ा
लोगों ने इस पर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, 'एजुकेशन का पता चलता है इससे 2 ही गंवार हैं।' एक ने लिखा, 'आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर जो एक महिला है और महिला को सशक्त करने की बात करती है और दूसरी नीलम ऐसी चीजें कर रही हैं। इस पर वीकेंड का वार पर बात होनी चाहिए।' एक ने लिखा, 'महिला सशक्तिकरण कहां गया?' एक ने लिखा, 'ये तीनों वही हैं, जो हम साथ साथ है में घर तोड़ी थीं।' एक ने लिखा, 'ये तीनों बिग बॉस 19 की सबसे बड़ी जोकर हैं।' एक ने लिखा, 'मैं भले अशनूर को नापसंद करती हूं लेकिन किसी लड़की की बॉडी शेमिंग करना ठीक नहीं।'
You may also like

शीर्ष अदालत ने न्यायपालिका में करियर ठहराव पर चिंता जताई, वरिष्ठता मानदंड तय करने के लिए सुनवाई शुरू

मास्टर्स करने अमेरिका कब जाना चाहिए? भारतीय ने किया सवाल, तो विस्तार में मिला ये जवाब

'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा

कानपुरः सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेटरों ने कर दी थी हेड कोच के खिलाफ बगावत, BCCI ने कर दिया ड्रेसिंग रूम से आउट




