अगली ख़बर
Newszop

अजरबैजान का दुश्मन भारत से खरीद रहा Su-30MKI फाइटर जेट, पाकिस्तानी JF-17 का करेगा मुकाबला, आखिरी चरण में बातचीत!

Send Push
येरेवन: पाकिस्तान और अजरबैजान के गठजोड़ को काउंटर करने के लिए आर्मेनिया, कथित तौर पर भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीद रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मेनिया और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच Su-30MKI पर हो रही बातचीत आखिरी राउंड में पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 2.5 से 3 अरब डॉलर के बीच का बताया जा रहा है और अगर सौदा तय हो जाता है तो यह आर्मेनिया का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा आयात होगा।

आर्मेनिया भारतीय फाइटर जेट उस वक्त खरीदने जा रहा है, जब पाकिस्तान ने अजरबैजान को 40 JF-17 लड़ाकू विमानों की डिलीवरी शुरू कर दी है। अजरबैजान, पाकिस्तान से 40 JF-17 खरीद रहा है और कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 3 JF-17 की डिलीवरी अजरबैजान को की जा चुकी है।

भारत से Su-30MKI फाइटर जेट खरीद रहा आर्मेनिया?
भारत और आर्मेनिया के बीच पिछले कुछ वर्षों में रक्षा सहयोग लगातार बढ़ा है। आर्मेनिया पहले से भारतीय पिनाका मल्टी-बारेल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम इस्तेमाल करता आ रहा है। इसके अलावा आर्मेनिया भारत से रडार और गोला-बारूद भी खरीदता है। अब अगल Su-30MKI का सौदा होता है, तो इससे यह साझेदारी एक नए स्तर पर पहुंचेगी। समझौते के तहत HAL 2027 तक डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में है। इन फाइटर जेट्स को भारतीय तकनीक के साथ कस्टमाइज किया जाएगा और इनमें स्वदेशी उत्तम AESA रडार, Astra Beyond Visual Range (BVR) मिसाइलें और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स लगाए जाएंगे। इन क्षमताओं के साथ आर्मेनिया काफी आसानी से पाकिस्तानी JF-17C को मात दे सकता है।

Su-30MKI भारतीय वायुसेना की रीढ़ मानी जाती है। 2002 में शामिल हुए इस रूसी मूल के विमान को भारत अब पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी से रंग चुका है। ये फाइटर जेट AL-31FP थ्रस्ट-वेक्टरिंग इंजन से लैस है, जो इसे सुपर्मैन्युवरेबिलिटी प्रदान करता है और यह आठ टन से ज्यादा हथियार ले जा सकता है। इसके अलावा एक और बड़ी खासियत ये है कि ब्रह्मोस मिसाइल को भारत ने Su-30MKI में लगाने के लिए ही डिजाइन किया हुआ है। ऐसे में आर्मेनिया भविष्य में ब्रह्मोस मिसाइल भी भारत से खरीद सकता है, जिसने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर तबाही मचा दी थी। आर्मेनिया पहला देश होगा जो भारतीय एडवांस फाइटर जेट खरीदेगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें