वॉशिंगटन: अमेरिका ने अपनी डिफेंस स्ट्रैटजी में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए सस्ते हथियारों के निर्माण की दिशा में काम करने का फैसला किया है। अमेरिकी हथियार काफी महंगे होते हैं, जबकि चीन और रूस काफी कम कीमत पर हथियारों का निर्माण करते हैं, भले ही अमेरिकी हथियारों के मुकाबले उनकी टेक्नोलॉजी कमजोर ही क्यों ना हो। ऐसे में अमेरिका ने रक्षा रणनीति में एक ऐतिहासिक बदलाव करते हुए ड्रोन को अब हाई-टेक हवाई जहाज नहीं, बल्कि बंदूकों में इस्तेमाल होने वाले "बुलेट" की तरह देखने का फैसला किया है। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक महत्वपूर्ण मेमो पर हस्ताक्षर करते हुए साफ किया है, कि अब से ड्रोन डेवलपमेंट, खरीद और तैनाती में किसी भी तरह की देरी या नौकरशाही अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अमेरिका की युद्ध नीति में ये बदलाव चीन और रूस के मॉडर्न हथियारों को देखते हुए लिया गया है। खासकर आधुनिक युद्ध में ड्रोन का काफी घातक तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। चाहे भारत पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष हो या फिर इजरायल-ईरान युद्ध या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध... इन संघर्षों ने दिखाया है कि जिसके पास अत्याधुनिक ड्रोन हैं, वो बढ़त ले सकता है। भारत ने लाहौर में रडार सिस्टम को ड्रोन हमले से ही ध्वस्त किया था, जबकि यूक्रेन ने ड्रोन हमले में रूस को दहलाते हुए दर्जन भर लड़ाकू विमानों और बॉम्बर्स को ही तबाह कर दिया था। ऐसे में अमेरिका ने अब महंगे ड्रोन की जगह सस्ते ड्रोन बनाने का फैसला किया है।
अमेरिका ने 'ड्रोन फोर्स' बनाने का किया फैसला
अमेरिका का रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि "हम वह तकनीक तेजी से अपनाएंगे, जो हमने खुद बनाई लेकिन कभी पूरी तरह लागू नहीं की।" उन्होंने माना है कि अमेरिका के विरोधी काफी तेजी से ड्रोन टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहे हैं और हर साल लाखों सस्ते ड्रोन बना रहे हैं, लिहाजा उन्होंने अमेरिकी सेना को सस्ते ड्रोन बनाने के लिए कहा है। नई डिफेंस नीति के तहत अमेरिका ने छोटे, कम लागत वाले ड्रोन को सैन्य टुकड़ियों के लिए आवश्यक हथियारों की लिस्ट में डाल दिया है। रक्षा सचिव के मुताबिक आधुनिक युद्ध सिर्फ भारी टैंकों और मिसाइलों से नहीं, बल्कि सस्ते, फुर्तीले और घातक ड्रोन के जरिये भी लड़ा जाएगा। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन जैसे देश सालाना लाखों ड्रोन बना रहे हैं। रूस इस साल करीब 40 लाख ड्रोन बनाने जा रहा है, जबकि यूक्रेन ने थोड़ा और आगे बढ़कर करीब 45 लाख ड्रोन बना रहा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि ड्रोन, युद्ध की दिशा और दशा तय करने लगे हैं और अमेरिका पीछे नहीं रहना चाहता।
रिपोर्ट के मुताबिक इस नीति की सबसे खास बात ये है कि अब सभी अमेरिकी सेना की स्क्वॉड यूनिट्स को 2026 तक 'वन-वे अटैक ड्रोन' से लैस किया जाएगा। यह सस्ते ड्रोन एक बार इस्तेमाल के लिए होंगे, जिन्हें सैनिक अपने मिशन की जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई भी कर सकेंगे। हेगसेथ ने यह अधिकार फील्ड कमांडर्स यानी O-6 लेवल तक के अधिकारियों को सौंप दिया है कि वे ड्रोन खरीद, परीक्षण और ऑपरेशन खुद तय करें, जिससे हर आदेश के लिए वॉशिंगटन से मंजूरी की जरूरत न हो। इससे फैसला लेने में तेजी आएगी और मिलिट्री रिस्पांस का वक्त भी काफी कम हो जाएगा। अमेरिकी रक्षा सचिव ने घरेलू ड्रोन निर्माताओं को बढ़ावा देने के लिए एडवांस परचेज, सरकारी ऋण और विनिर्माण प्रोत्साहनों की भी घोषणा की है। अमेरिकी पूंजी बाजार, इंजीनियरिंग प्रतिभा और एआई क्षमताओं को जोड़कर सरकार 2027 तक “ड्रोन डोमिनेंस” स्थापित करना चाहती है। इसका लक्ष्य चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जल्द से जल्द निर्णायक बढ़त हासिल करना है।
अमेरिका की युद्ध नीति में ये बदलाव चीन और रूस के मॉडर्न हथियारों को देखते हुए लिया गया है। खासकर आधुनिक युद्ध में ड्रोन का काफी घातक तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। चाहे भारत पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष हो या फिर इजरायल-ईरान युद्ध या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध... इन संघर्षों ने दिखाया है कि जिसके पास अत्याधुनिक ड्रोन हैं, वो बढ़त ले सकता है। भारत ने लाहौर में रडार सिस्टम को ड्रोन हमले से ही ध्वस्त किया था, जबकि यूक्रेन ने ड्रोन हमले में रूस को दहलाते हुए दर्जन भर लड़ाकू विमानों और बॉम्बर्स को ही तबाह कर दिया था। ऐसे में अमेरिका ने अब महंगे ड्रोन की जगह सस्ते ड्रोन बनाने का फैसला किया है।
अमेरिका ने 'ड्रोन फोर्स' बनाने का किया फैसला
अमेरिका का रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि "हम वह तकनीक तेजी से अपनाएंगे, जो हमने खुद बनाई लेकिन कभी पूरी तरह लागू नहीं की।" उन्होंने माना है कि अमेरिका के विरोधी काफी तेजी से ड्रोन टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहे हैं और हर साल लाखों सस्ते ड्रोन बना रहे हैं, लिहाजा उन्होंने अमेरिकी सेना को सस्ते ड्रोन बनाने के लिए कहा है। नई डिफेंस नीति के तहत अमेरिका ने छोटे, कम लागत वाले ड्रोन को सैन्य टुकड़ियों के लिए आवश्यक हथियारों की लिस्ट में डाल दिया है। रक्षा सचिव के मुताबिक आधुनिक युद्ध सिर्फ भारी टैंकों और मिसाइलों से नहीं, बल्कि सस्ते, फुर्तीले और घातक ड्रोन के जरिये भी लड़ा जाएगा। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन जैसे देश सालाना लाखों ड्रोन बना रहे हैं। रूस इस साल करीब 40 लाख ड्रोन बनाने जा रहा है, जबकि यूक्रेन ने थोड़ा और आगे बढ़कर करीब 45 लाख ड्रोन बना रहा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि ड्रोन, युद्ध की दिशा और दशा तय करने लगे हैं और अमेरिका पीछे नहीं रहना चाहता।
रिपोर्ट के मुताबिक इस नीति की सबसे खास बात ये है कि अब सभी अमेरिकी सेना की स्क्वॉड यूनिट्स को 2026 तक 'वन-वे अटैक ड्रोन' से लैस किया जाएगा। यह सस्ते ड्रोन एक बार इस्तेमाल के लिए होंगे, जिन्हें सैनिक अपने मिशन की जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई भी कर सकेंगे। हेगसेथ ने यह अधिकार फील्ड कमांडर्स यानी O-6 लेवल तक के अधिकारियों को सौंप दिया है कि वे ड्रोन खरीद, परीक्षण और ऑपरेशन खुद तय करें, जिससे हर आदेश के लिए वॉशिंगटन से मंजूरी की जरूरत न हो। इससे फैसला लेने में तेजी आएगी और मिलिट्री रिस्पांस का वक्त भी काफी कम हो जाएगा। अमेरिकी रक्षा सचिव ने घरेलू ड्रोन निर्माताओं को बढ़ावा देने के लिए एडवांस परचेज, सरकारी ऋण और विनिर्माण प्रोत्साहनों की भी घोषणा की है। अमेरिकी पूंजी बाजार, इंजीनियरिंग प्रतिभा और एआई क्षमताओं को जोड़कर सरकार 2027 तक “ड्रोन डोमिनेंस” स्थापित करना चाहती है। इसका लक्ष्य चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जल्द से जल्द निर्णायक बढ़त हासिल करना है।
You may also like
गेट लगाने को लेकर दो परिवारों पर हमला
IIM-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामला: जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन
गिल-क्रॉली की बहस पर मोंटी पनेसर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- टेस्ट सीरीज को ऐसे 'ड्रामा' और 'एक्शन' की जरूरत
जयंती विशेष: समाज सुधार की मशाल जलाने वाले कलम के सिपाही गोपाल गणेश आगरकर
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगेˈ