मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है। पुतिन ने इस बातचीत 'बिना देरी किए' 15 मई से शुरू करने की बात कही है। रूसी राष्ट्रपति ने 15 मई को तुर्की के इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ होने वाली इस बातचीत के लिए पहले से कोई शर्त नहीं रखी है। पुतिन की ओर से यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार इस तरह का प्रस्ताव आया है। यूक्रेन और रूस में बीते 39 महीने से (फरवरी, 2022 से) लड़ाई चल रही है। इस पक्ष में दोनों पक्षों खासतौर से यूक्रेन में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।पुतिन ने शनिवार को एक लीविजन संबोधन में कहा कि रूस गंभीर बातचीत चाहता है, ताकि यूक्रेन के साथ संघर्ष के मूल कारणों को दूर करते हुए एक स्थायी शांति की ओर बढ़ा जा सके। यह बयान यूके के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के यूक्रेन दौरे के कुछ घंटे बाद आया है। इन नेताओं ने रूस से बिना शर्त 30 दिनों के युद्धविराम के लिए सहमत होने का आग्रह किया था। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसके जवाब में कहा था कि मॉस्को इस पर विचार करेगा लेकिन किसी दबाव में नहीं आएगा।
You may also like
प्यार के लिए आसिफ बना नरेश और हरिद्वार में गंगा भी नहाया…फिर दिखाया अपना असली चेहरा और कर डाला कांड ˠ
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति न करे विपक्ष : मिलिंद देवड़ा
पूरी टीम पर गर्व है, उन्होंने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला: हरमनप्रीत
भारत ने सीजफायर का फैसला अपनी शर्तों पर किया है : जीतन राम मांझी
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया गैंगरेप ˠ