आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान महिला टीम के ऊपर वर्ल्ड कर रिकॉर्ड अब 12-0 का हो चुका है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। मैच में एक बार टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक थ्रो मारकर पाकिस्तान की क्रिकेटर सिदरा अमीन को चोटिल कर ही दिया था।
दीप्ति शर्मा का थ्रो सिदरा अमीन को लगामैच में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का थ्रो गलती से पाकिस्तान की सिदरा अमीन के पैर पर लग गया। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 34वें ओवर में हुई। हालांकि मैच बिना किसी रुकावट के जारी रहा और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बड़ी दुर्घटना टल गई
यह वाकया तब हुआ जब पाकिस्तान 248 रनों का पीछा कर रहा था। सिदरा अमीन ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की। वह कवर क्षेत्र में दौड़ रही थीं। दीप्ति शर्मा पास ही खड़ी थीं। उन्होंने तुरंत गेंद को रोका। गेंद रोकने के बाद उन्होंने थ्रो किया। यह थ्रो अनजाने में सिदरा अमीन के पैर पर जा लगा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। प्रशंसकों और कमेंटेटरों ने इस पर खूब चर्चा की। क्रिकेट में ऐसी घटनाएं कभी-कभी ही होती हैं। बाद में भारत ने यह मैच बड़े अंतर से जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 3 विकेट लिए।
दीप्ति शर्मा का थ्रो सिदरा अमीन को लगामैच में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का थ्रो गलती से पाकिस्तान की सिदरा अमीन के पैर पर लग गया। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 34वें ओवर में हुई। हालांकि मैच बिना किसी रुकावट के जारी रहा और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Bow down to the throw goddess — Deepti Sharma forever! 🎯🔥#DeeptiSharma #INDvPAK #INDWvsPAKW #CWC25 pic.twitter.com/ZEuYGcT9nM
— Aditi🏵️🌼 (@GlamAditi_X) October 5, 2025
बड़ी दुर्घटना टल गई
यह वाकया तब हुआ जब पाकिस्तान 248 रनों का पीछा कर रहा था। सिदरा अमीन ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की। वह कवर क्षेत्र में दौड़ रही थीं। दीप्ति शर्मा पास ही खड़ी थीं। उन्होंने तुरंत गेंद को रोका। गेंद रोकने के बाद उन्होंने थ्रो किया। यह थ्रो अनजाने में सिदरा अमीन के पैर पर जा लगा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। प्रशंसकों और कमेंटेटरों ने इस पर खूब चर्चा की। क्रिकेट में ऐसी घटनाएं कभी-कभी ही होती हैं। बाद में भारत ने यह मैच बड़े अंतर से जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 3 विकेट लिए।
You may also like
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा
ऋषभ पंत इंजरी के बाद जल्दी ही दिखने वाले हैं एक्शन में? बड़ी अपडेट आई सामने
मप्रः मंत्री विजयवर्गीय ने की नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा
पीकेएल-12: दबंग दिल्ली की लगातार चौथी जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-26 से हराया