कोलंबो: क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज 10 तरीके से आउट हो सकता है। इसके कैच, बोल्ड, एलबीडब्ल्यू, रन आउट और स्टंप सबसे आम हैं। वहीं हिट विकेट, ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड, हिट द बॉल ट्वाइस, टाइम आउट के साथ हैंडल्ड द बॉल काफी रेयर है। शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज के शरीर का कोई अंग, बल्ला या फिर इंक्यूपमेंट विकेट से टकराता है तो हिट विकेट माना जाता है। महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान की खिलाड़ी हिट विकेट आउट हो गई।
विश्व कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इसमें पाकिस्तान की नशरा संधू हिट विकेट हो गईं। नशरा संधू हिट-विकेट आउट होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी बन गईं। वह महिला विश्व कप के इतिहास में ऐसा आउट होने वाली कुल मिलाकर दूसरी खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंद को हल्के से खेलने की कोशिश की थी। लेकिन वह गेंद को छू नहीं पाईं। इस दौरान उनका बल्ला विकेट से लग गया।
नशरा संधू ने कुछ दिनों पहले वनडे में 100 विकेट पूरे करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। इसमें वह उंगलियों से 6 का इशारा किया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 6 फाइटर विमान गिरा दिए। हालांकि इसका कोई सबूत पेश नहीं कर पाया था। महिला विश्व कप में उनसे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ था। यह घटना साल 1973 में हुई थी। तब इंटरनेशनल इलेवन महिला टीम की लिनट स्मिथ हिट-विकेट आउट हुई थीं। वह लिवरपूल में त्रिनिदाद और टोबैगो महिला टीम के खिलाफ खेल रही थीं। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कुल 8 खिलाड़ी ही हिट विकेट हुई थीं।
इस तरह आउट होकर नशरा संधू ने पाकिस्तान के पुरुष क्रिकेटरों मिस्बाह-उल-हक और इमाम-उल-हक की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। ये दोनों खिलाड़ी भी ODI विश्व कप में हिट-विकेट आउट हो चुके हैं। मिस्बाह-उल-हक साल 2015 में आउट हुए थे। उन्हें आयरलैंड के तेज गेंदबाज एलेक्स कुसैक ने एडिलेड ओवल में आउट किया था। इमाम-उल-हक साल 2019 में आउट हुए थे। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने लॉर्ड्स में आउट किया था।
विश्व कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इसमें पाकिस्तान की नशरा संधू हिट विकेट हो गईं। नशरा संधू हिट-विकेट आउट होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी बन गईं। वह महिला विश्व कप के इतिहास में ऐसा आउट होने वाली कुल मिलाकर दूसरी खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंद को हल्के से खेलने की कोशिश की थी। लेकिन वह गेंद को छू नहीं पाईं। इस दौरान उनका बल्ला विकेट से लग गया।
Nashra Sandhu's time at the crease comes to an unfortunate end 🫣
— ICC (@ICC) October 2, 2025
Watch #BANvPAK LIVE in your region, broadcast details here ➡️ https://t.co/7wsR28PFHI#CWC25 pic.twitter.com/46FGy6OFwb
नशरा संधू ने कुछ दिनों पहले वनडे में 100 विकेट पूरे करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। इसमें वह उंगलियों से 6 का इशारा किया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 6 फाइटर विमान गिरा दिए। हालांकि इसका कोई सबूत पेश नहीं कर पाया था। महिला विश्व कप में उनसे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ था। यह घटना साल 1973 में हुई थी। तब इंटरनेशनल इलेवन महिला टीम की लिनट स्मिथ हिट-विकेट आउट हुई थीं। वह लिवरपूल में त्रिनिदाद और टोबैगो महिला टीम के खिलाफ खेल रही थीं। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कुल 8 खिलाड़ी ही हिट विकेट हुई थीं।
इस तरह आउट होकर नशरा संधू ने पाकिस्तान के पुरुष क्रिकेटरों मिस्बाह-उल-हक और इमाम-उल-हक की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। ये दोनों खिलाड़ी भी ODI विश्व कप में हिट-विकेट आउट हो चुके हैं। मिस्बाह-उल-हक साल 2015 में आउट हुए थे। उन्हें आयरलैंड के तेज गेंदबाज एलेक्स कुसैक ने एडिलेड ओवल में आउट किया था। इमाम-उल-हक साल 2019 में आउट हुए थे। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने लॉर्ड्स में आउट किया था।
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार