Next Story
Newszop

Dream11 से बदली किस्मत, मोतिहारी के नीतीश कुमार ने जीते 5 करोड़, पिता हो गए भावुक

Send Push

Dream11, सुजीत पाठक मोतिहारी: मोतिहारी जिले के कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छर गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी नीतीश कुमार ने फैंटेसी गेम प्लेटफॉर्म Dream11 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत ली है.

जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और हर तरफ नीतीश के बारे में लोग बात करने लगे. गांव के लोग नीतीश के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं. आसपास के गांवों से भी लोग उन्हें देखने और उनकी कहानी जानने आ रहे हैं.

imageDream11 से बदली किस्मत, मोतिहारी के नीतीश कुमार ने जीते 5 करोड़, पिता हो गए भावुक 2

क्या बोले नीतीश कुमार

मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने बताया कि यह जीत उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसी है. उन्होंने कहा, “मैं पिछले कई वर्षों से Dream11 पर टीम बना रहा था. हार और जीत का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस बार मेहनत और अनुभव ने साथ दिया और किस्मत ने भी मुस्कुराया.” उन्होंने आगे कहा कि टीम बनाने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों की फॉर्म, पिछला रिकॉर्ड और पिच की स्थिति का गहराई से अध्ययन किया था.

पिता हो गए भावुक

नीतीश की इस सफलता से न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गर्व हो रहा है. उनके पिता जादू लाल प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्य बेहद भावुक हैं और बेटे की इस उपलब्धि को भगवान का आशीर्वाद और उसकी मेहनत का फल मानते हैं.

पैसों का क्या करेंगे

नीतीश इस इनामी राशि का सदुपयोग करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पैसे से वह सबसे पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे. इसके अलावा वे समाज सेवा में भी हाथ आजमाना चाहते हैं और गांव के बच्चों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए कुछ सार्थक कार्य करना चाहते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now