अगली ख़बर
Newszop

ऐसे' लोगों ने लिए भुट्टे खाना खतरनाक हो सकता है, खाने से पहले ज़रूर जानें इसके नुकसान

Send Push

Side Effects Of Corn : बारिश के मौसम में भुना हुआ भुट्टा खाने का अलग ही मजा आता है। नमक और नींबू लगाकर सेंका हुआ मक्का स्वाद में जितना लाजवाब है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी माना जाता हैं।

आपको बता दें, इसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर होते हैं, जो पाचन और इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। लेकिन हर किसी के लिए भुट्टा खाना फायदेमंद नहीं होता हैं। ऐसे में आइए जानते है किन लोगों को भुट्टा खाना फायदेमंद नहीं होता हैं।

इन 5 लोगों के लिए भुट्टा खाना नुकसानदायक

किडनी के मरीज

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, भुट्टा का सेवन किडनी के मरीजों के लिए नुकसानदायक होता हैं। मक्के में पोटैशियम और फॉस्फोरस की मात्रा होती है, जो किडनी के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। यह किडनी के काम पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन पैदा कर सकता हैं।

मक्के से एलर्जी के मरीज

जिन लोगों को मस्के से एलर्जी है उनके लिए भुट्टे का सेवन करना सही नहीं माना जाता है। भुट्टे का सेवन करने से उनमें एलर्जी के लक्षण देखे जा सकते हैं। मक्के से एलर्जी वाले लोगों को डॉक्टर किसी भी ऐसे उत्पाद को खाने से मना करते हैं, जिसमें मक्के का उपयोग किया जाता है जैसे भुट्टा, पॉपकॉर्न या भुट्टे से बनी कोई चीज।

हार्ट के मरीज

भुट्टा का सेवन किडनी के मरीजों के अलावा हार्ट के मरीजों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता हैं। अगर भुट्टे पर ज्यादा नमक या मक्खन डालकर खाया जाए तो यह हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता हैं।

वजन घटाने वाले लोग

भुट्टा का सेवन वजन घटाने वाले लोग के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। भुट्टा कैलोरी और कार्ब्स से भरपूर होता हैं। वजन घटाने वाले लोगों के लिए इसका ज्यादा सेवन डाइट को बिगाड़ सकता हैं। यह आपकी कैलोरी इनटेक बढ़ा देता है जिससे वजन कम करना मुश्किल हो सकता हैं।

कमजोर पाचन वाले लोग

जिन लोगों को पाचन से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो रही हैं या फिर पाचन तंत्र से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी है जैसे पेट में अल्सर आदि। उन लोगों को खासतौर पर तब तक भुट्टा खाने की सलाह नहीं दी जाती है, जब तक उनकी पाचन क्रिया पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती है। खराब पाचन क्रिया के दौरान भुट्टे का सेवन करना स्थिति को और ज्यादा गंभीर बना सकता है।


न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें