500 रुपए में खोल सकते हैं अकाउंट
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट सिर्फ 500 रुपए में खोला जा सकता है. यह न्यूनतम बैलेंस की शर्त पूरी करता है, जिससे पेनल्टी का जोखिम नहीं होता. इसके साथ आपको बैंकिंग सेवाओं जैसे चेकबुक, एटीएम कार्ड, ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा, आधार लिंकिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर 4.0% ब्याज मिलता है, जो कि प्रमुख बैंकों की तुलना में काफी अधिक है.
बैंक में मिलती है कम ब्याज
देश में इस समय सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक हैं.लेकिन इसमें सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपके पास ज्यादा पैसे होने चाहिए. जहां सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए 1000 से 3000 रुपए की जरूरत होती है. वहीं प्राइवेट बैंक में सेविंग अकाउंट का मिनीमम बैलेंस 5000 से 10000 रुपए के बीच है. इसके साथ ही सरकारी बैंकों जैसे एसबीआई और पीएनबी में 2.70% की ब्याज मिलती है और प्राइवेट बैंक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई में 3.00% से 3.50% तक की ब्याज मिलती है.
टैक्स छूट और सुरक्षा
आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत, 10,000 रुपए तक के ब्याज पर टैक्स छूट दी जाती है. इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस का संचालन सरकार द्वारा किया जाता है, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बनता है.
कौन खोल सकता है खाता?
कोई भी वयस्क व्यक्ति खाता खोल सकता है. पोस्ट ऑफिस में ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है, जिसमें 2 लोग अकाउंट के मालिक होते हैं. अगर कोई 18 साल से कम का बच्चा पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलता है तो उस अकाउंट के मालिक माता-पित या अभिभावक होते हैं.
You may also like
क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं इस फल के बीज, तो जान लें इसके हैरान कर देने वाले लाभ ˠ
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट⌄ “ > ≁
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार ˠ
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हफ्ते की प्रमुख खबरें
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती ˠ