नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को कई सारी सौगात दी हैं। सीएम की अध्यक्षता में आज हुई प्रदेश कैबिनेट बैठक में कलाकारों को पेंशन, इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने समेत बहुत से जनकल्याणकारी फैसले लिए गए। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कैबिनेट फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना स्वीकृत की गई है। इसके तहत राज्य सरकार आजीविका से जूझ रहे प्रदेश के वरिष्ठ कलाकारों को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन देगी।
हालांकि सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ शर्तें भी तय की हैं। पेंशन योजना का लाभ सिर्फ उन कलाकारों को मिलेगा जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा होगी और उनकी सालाना आमदनी एक लाख 20 हजार से कम होगी। इसके साथ कलाकारों को कला के क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना जरूरी है तभी उन्हें योजना का लाभार्थी माना जाएगा। ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को भी मोदी कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों को सरकार की ओर से इंटर्नशिप राशि प्रदान की जाएगी। कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित, 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपए हर महीने इंटर्नशिप के रूप में दिए जाएंगे। वहीं आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं को 5000 रुपए जबकि स्नातकोत्तर कर चुके युवाओं को हर माह 6000 रुपए इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे। यह राशि तीन महीने से 12 महीने के लिए होगी।
इन युवाओं को आजीविका के लिए भी अलग से राशि दी जाएगी। जो युवा अपने गृह जिले से दूसरे जिले में रह कर इंटर्नशिप कर रहे हैं उनको आजीविका के लिए 2000 रुपए महीना तथा राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये महीना प्रदान किए जाएंगे। नीतीश कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत बिहार की वो दुर्लभ कलाएं जो विलुप्त होने की कगार पर हैं उनको संरक्षित करने के लिए विशेषज्ञ गुरुओं के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
The post Nitish Kumar Cabinet Decisions : वरिष्ठ कलाकारों को पेंशन, इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहारवासियों को सौगात appeared first on News Room Post.
You may also like
जसप्रीत बुमराह को मैदान पर नहीं उतारने का फैसला भारत की समस्या, हमारी नहीं : बेन स्टोक्स
टेस्ट में बतौर कोच आखिर क्यों असफल हो रहे हैं गौतम गंभीर? मोंटी पनेसर ने बताई कमजोरी
पोको एफ7 की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव, भारत का सबसे बड़ा बैटरी वाला स्मार्टफोन
शानाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर रिलीज
आरएसएस संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा : डी. राजा