नई दिल्ली। हर महीने की तरह अक्टूबर की शुरुआत होते ही कई चीजों और सेवाओं में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज से मुख्य तौर पर इन तीन बदलावों से आपकी जिंदगी में कुछ असर देखने को मिल सकता है। पहले बात करते हैं यूपीआई की। यूपीआई में अब किसी से एप पर सीधे पैसे नहीं मांग सकेंगे। यूपीआई के सभी एप पर पी2पी सुविधा बंद हो गई है। एनपीसीआई ने पी2पी के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए नई व्यवस्था की है। इसके अलावा एनपीसीआई ने यूपीआई के जरिए ट्रांसफर होने वाली रकम भी 5 लाख कर दी है। पहले यूपीआई से 1 लाख रुपए तक ही ट्रांसफर किए जा सकते थे।
आज से दूसरा बड़ा बदलाव रेलवे ने किया है। रेलवे का ये नया नियम एप या वेबसाइट के जरिए रिजर्वेशन कराने वालों के लिए है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक अगर किसी यूजर ने आधार वेरिफिकेशन करा रखा है, तो ऑनलाइन के जरिए रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में वे टिकट ले सकेंगे। अगर यूजर आईडी का आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ और आप ऑनलाइन रिजर्वेशन करना चाहते हैं, तो 15 मिनट बाद ही कर सकेंगे। रेलवे के बुकिंग काउंटर से रिजर्वेशन करवाने वालों पर ये नियम लागू नहीं होगा। इससे पहले रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथिंटिकेशन को जरूरी कर दिया था। जिसके बाद तत्काल टिकट रिजर्वेशन लेने में लोगों को दिक्कत नहीं हो रही है।
आज से तीसरा बड़ा बदलाव गैस सिलेंडर की कीमत में हुआ है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत नहीं बढ़ी है। सरकारी ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घट रही थी। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 15.50 रुपए महंगा मिलेगा। दिल्ली में इसकी कीमत अब 1595.50 रुपए हो गई है। इस तरह सरकारी ऑयल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को राहत देना जारी रखा है।
The post UPI To LPG Cylinder These Changes From Today: यूपीआई से लेकर रसोई गैस की कीमत तक, आज से हुए ये तीन बड़े बदलाव appeared first on News Room Post.
You may also like
पिता के नाम 20988 रन, बेटा 11 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सका खाता, मोहम्मद सिराज ने यूं किया चंद्रपॉल के बेटे का शिकार
RBI के 5 बड़े ऐलान: लोन आसान, इकोनॉमी में आएगी तेजी!
सरकार की इन 5 स्कीम में करें अपने पैसों का निवेश, मिलता है 7.5 प्रतिशत की ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक पर म्यूचुअल फंड्स भी बुलिश, कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹8,175 करोड़ के फंड को दी मंजूरी
लोगों को कुर्सी से हिलने नहीं देती है ऋषभ शेट्टी की फिल्म, लोगों ने बताया 'मास्टरपीस'