वॉशिंगटन। भारत पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ की वजह का खुलासा हो गया है। ट्रंप के सलाहकार और अमेरिका की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर भारत ने अमेरिका के उत्पादों के लिए बाजार न खोला, तो राष्ट्रपति ट्रंप अपना रुख नरम नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में केविन हैसेट ने कहा कि अमेरिका के उत्पादों के लिए अपने बाजार न खोलने की जिद पर भारत अड़ा है। ट्रंप के सलाहकार ने कहा कि अगर भारत ने पीछे हटने से इनकार किया, तो राष्ट्रपति और कड़ा रवैया अपना सकते हैं।
ट्रंप के सलाहकार केविन हैसेट ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को जटिल बताया। साथ ही कहा कि टैरिफ का एक हिस्सा रूस पर दबाव डालने की कोशिश से जुड़ा है। ताकि शांति समझौता हो सके और लाखों लोगों की जान बचाई जा सके। हैसेट ने कहा कि अपने बाजार न खोलने का भारत का अड़ियल रवैया भी टैरिफ के मामले में शामिल है। वहीं, ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने बयान दिया है कि रूस से भारत सस्ते में तेल खरीद रहा है और इससे रूस की आक्रामकता बढ़ गई है। नवारो ने एक कदम आगे बढ़कर रूस और यूक्रेन की जंग को मोदी का युद्ध बता दिया। उन्होंने कहा कि अगर रूस से कच्चा तेल खरीदने की नीति को भारत जारी रखता है, तो अमेरिका को रवैया और कड़ा करना पड़ सकता है। ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि अगर रूस से भारत कच्चा तेल खरीदना बंद कर दे, तो टैरिफ में 25 फीसदी की राहत मिल सकती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई सलाहकार पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुके हैं कि भारत पर और टैरिफ बढ़ाया जा सकता है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि भारत दबाव में नहीं आएगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि किसानों, छोटे कारोबारियों, मछुआरों और डेयरी उत्पाद तैयार करने वालों के हित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पीएम ने ये भी कहा है कि इसके लिए अगर उनको निजी तौर पर नुकसान भी उठाना पड़े, तो वो तैयार हैं। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये कहा है कि भारत अपने नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रख कच्चा तेल लेने पर फैसला करेगा। बता दें कि व्यापार समझौता न होने पर ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। जो 7 अगस्त को लागू हुआ था। वहीं, रूस से कच्चा तेल और हथियार लेने का आरोप लगाकर ट्रंप ने और 25 फीसदी टैरिफ लगाया। जो बुधवार 27 अगस्त से लागू हुआ है।
The post Trump Tariff On India: डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों ने भारत को फिर दी धमकी, केविन हैसेट और पीटर नवारो ने बाजार खोलने और रूस से तेल खरीद बंद करने को कहा appeared first on News Room Post.
You may also like
Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' ने 35वें दिन रणबीर की 'एनिमल' को दी धोबी-पछाड़, 'सैयारा' का बना ये हाल
How To Book LPG Cylender On WhatsApp: WhatsApp पर बुक कराएं सिलेंडर, सेव कर लें नंबर, समझें तरीका और फायदे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को जयंती पर किया नमन
सितंबर 2025 से बदल जाएंगे GST, LPG दाम, बैंक छुट्टियां और कई अहम नियम – जानें आपके खर्च पर कितना असर
ट्रंप की धमकियां बेअसर, भारत रूस से बढ़ाएगा तेल की खरीद: रिपोर्ट