नई दिल्ली। इजरायल ने हमास नेताओं को निशाना बनाते हुए जब से कतर की राजधानी दोहा पर हमला किया है उसके बाद से तुर्की को भी हमले का डर सता रहा है। दरअसल तुर्की में भी हमास के नेताओं को शरण मिलती रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में हुए हमले के बाद जो स्टेटमेंट जारी किया था उसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यह हमला आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के लिए एक चेतावनी है। मैं आतंकियों को पनाह देने वाले सभी देशों से कहना चाहता हूं कि या तो आंतकियों को अपने देश से बाहर निकालो अन्यथा उनको कानून के कटघरे में खड़ा करो। अगर ऐसा नहीं किया तो हम इसी तरह घुसकर कार्रवाई करेंगे।
नेतन्याहू ने यह भी कहा था कि अमेरिका ने 9/11 के बाद जो पाकिस्तान में किया हमने हमास के खिलाफ वही कतर में किया। नेतन्याहू की इसी बात से तुर्की आशंकित है। उसे इस बात का डर सता रहा है कि इजरायल कहीं उस पर भी अटैक न कर दे। उधर, इजरायल के खिलाफ दुनियाभर के बहुत से मुस्लिम देश अब एकजुट हो रहे हैं। 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेताओं की आज कतर में बैठक होनी है। माना जा रहा है कि यह सभी देश मिलकर अमेरिका पर इस बात के लिए दबाव बना सकते हैं कि वो इजरायल पर नियंत्रण लगाए।
इससे पहले जब इजरायल ने ईरान पर अटैक करते हुए उसके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था तब भी कई मुस्लिम देशों ने इजरायल की आलोचना की थी। इसमें अमेरिका ने भी ईरान के खिलाफ इजरायल का साथ दिया था और हमला भी किया था। बता दें कि पिछले दो सालों में इजरायल ने यमन, लेबनान, ईरान, सीरिया, फिलिस्तीन और कतर पर हमला किया है। इसको देखते हुए तुर्की को आशंका है कि इजरायल उसे भी निशाना बना सकता है।
The post Turkey Afraid Of Israeli Attack : तुर्की को भी है इजरायल के हमले का डर, कतर में बहुत से मुस्लिम देशों ने नेताओं की आज होनी है बैठक appeared first on News Room Post.
You may also like
चमत्कारी काया कल्प तेल: स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए लाभकारी
ओडिशा : पुरी में मृत घोषित बुजुर्ग महिला निकली जीवित, अस्पताल ने दी गंभीर हालत की जानकारी
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में 30 सितंबर तक एडवेंचर गतिविधियां स्थगित, अधिसूचना जारी
ओडिशा : पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिन में 75 लाख पौधे लगाएगी राज्य सरकार
भारत में इस साल डेंगू के 49,573 मामले, सरकार ने रोकथाम के लिए 'ऑक्टालॉग' रणनीति बनाई