रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मुलाकात करने रामपुर जाने वाले हैं। वहीं, अखिलेश के आने से ठीक पहले आजम खान ने उनसे मुलाकात के लिए कई शर्तें रख दी हैं। इन शर्तों को देखकर लग रहा है कि आजम खान बहुत नाराज हैं। आजम खान ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव मिलना चाहते हैं, तो उनको अकेले आना होगा। साथ ही आजम ने ये भी कहा कि उनके परिवार के किसी सदस्य से अखिलेश नहीं मिल सकेंगे।
आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों के अलावा सपा का कोई नेता या व्यक्ति मेरे घर न आए। सपा के कद्दावर नेता ने कहा कि अखिलेश से न मेरी पत्नी मिलेगी और न मेरा बेटा अब्दुल्लाह मिलेगा। अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी किस कदर है, वो इससे भी पता चलता है कि उन्होंने कहा- अखिलेश यादव का अधिकार सिर्फ मुझपर है। ईद के दिन मेरी पत्नी (तजीन फातिमा) घर पर अकेली रोती रहीं। न किसी ने फोन किया और न कोई मिलने आया। आजम ने सवाल दागा कि फिर अब क्यों आएंगे? उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश के अलावा अब वो किसी और से नहीं मिलना चाहते।
आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव से उनकी फोन पर बातचीत नहीं हुई है। इसकी वजह उन्होंने फोन बंद होना बताया। आजम खान ने साथ ही ये भी कहा कि अखिलेश यादव मिलने आते हैं, तो ये उनका सम्मान होगा। आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी यूं ही नहीं हुई है। आजम खान से मिलने सपा का कोई नेता नहीं गया है। आजम खान लंबा अर्सा जेल में बिताने के बाद बीते दिनों जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह को भी जेल में रहना पड़ा था। पिछली बार जब आजम खान जेल से रिहा हुए थे, तब अखिलेश यादव के चाचा और यूपी के विधायक शिवपाल सिंह यादव उनसे जेल के बाहर मिले थे।
The post Azam Khan On Akhilesh Yadav: ‘अखिलेश यादव से सिर्फ मैं मिलूंगा…पत्नी और बेटा नहीं’, आजम खान की सपा अध्यक्ष से नाराजगी हुई जाहिर appeared first on News Room Post.
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया