नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद फिलहाल गाजा में शांति है। लेकिन इस बीच इजरालय ने एक बार फिर हमास को चेतावनी दे दी है। दरअसल इजरायल सेना ने दावा किया है कि हमास ने मंगलवार को जिन 4 बंधकों के शव लौटाए हैं उनमें से एक शव बंधक का नहीं है। इजरायल डिफेंस फोर्स की ओर से यह बताया गया है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन में जांच पूरी होने के बाद यह पाया कि हमास द्वारा इजरायल को सौंपा गया चौथा शव किसी भी बंधक से मेल नहीं खाता।
🟡Following the completion of examinations at the National Institute of Forensic Medicine, the fourth body handed over to Israel by Hamas does not match any of the hostages.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 15, 2025
Hamas is required to make all necessary efforts to return the deceased hostages.
इजरायल डिफेंस फोर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि हमास को मृत बंधकों के शव लौटाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने होंगे। आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने कहा है कि सभी बंधकों को वापस लाना इजरायली सेना का नैतिक कर्तव्य है और जब तक सभी बंधकों को वापस नहीं लाया जाता, सेना आराम नहीं करेगी। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि हमास ने अभी तक सिर्फ सात मृत बंधकों के शव लौटाए हैं। आईडीएफ चीफ ने कहा कि 21 शव अभी भी हमास के कब्जे में हैं।
आपको बता दें कि युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने सोमवार को 20 बंधकों की रिहाई की थी। जबकि 7 बंधकों के शव सौंपे जिनमें जिनमें 5 इजरायली, एक नेपाली और एक शव का किसी भी बंधक से डीएनए मैच नहीं हो रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह अज्ञात शव गाजा पट्टी के किसी व्यक्ति का हो सकता है। दूसरी तरफ इजरायल के मंत्री इतमार बेन ग्वीर ने हमास को निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हमास अपने धोखे पर वापस आ गया है। नाजी आतंकवाद सिर्फ हथियारों की भाषा समझता है और इसे धरती से मिटाकर ही इससे निपटा जा सकता है। वहीं इजरायल के तेवर को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कहीं फिर से वो हमास के खिलाफ जंग न छेड़ दे।
The post Israel Furious At Hamas : हमास ने लौटा दिया एक बंधक का गलत शव, भड़का इजरायल, आईडीएफ ने दे दी चेतावनी appeared first on News Room Post.
You may also like
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल