Next Story
Newszop

Donald Trump Imposed 25 Percent Tariff And Penalty On India : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना, जानिए कब से होगा लागू

Send Push

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप भारत के द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदने से नाराज हैं जिसके लिए उन्होंने भारत पर जुर्माना लगाने की भी बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ दो दिन बाद यानी आगामी 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के लिए लंबे समय से जारी बातचीत के बीच ट्रंप ने टैरिफ की एकतरफा घोषणा की है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं। दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं और उसके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं। इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और चीन के साथ, भारत भी रूस के सबसे बड़े तेल खरीदारों में है, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके, सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा।

image

इससे पहले ट्रंप ने पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा था कि वो भारत पर 20 से 25 फीसदी टैरिफ लगाने के लिए सोच रहे हैं। ट्रंप की ओर से की गई टैरिफ घोषणा के बाद फिलहाल भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई है। ट्रंप ने पहले भी भारत से कहा था कि वो रूस से तेल न खरीदे इसके बावजूद भारत ने ट्रंप की बात पर ध्यान नहीं दिया। इससे पहले भारत के विदेश मंत्री इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि रूस से तेल खरीदना भारत की राजनीतिक रणनीति नहीं है बल्कि बाजार की मांग पर आधारित है।

The post Donald Trump Imposed 25 Percent Tariff And Penalty On India : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना, जानिए कब से होगा लागू appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now