नई दिल्ली। हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूरन कुमार ने गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली है। चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर उन्होंने सुसाइड किया। वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, उनके आत्महत्या करने की खबर से हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आईपीएस अफसर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
#WATCH | Chandigarh: Kanwardeep Kaur, Chandigarh SSP says, "We got information of a shooting at around 1:30 PM at Sector 11 Police Station. When we reached here, we found that a reported suicide had taken place. The body of IPS officer Y Puran Kumar was found at his residence.… pic.twitter.com/b6acTw3EIu
— ANI (@ANI) October 7, 2025
आईपीएस वाई. पूरन कुमार पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया, रोहतक में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक जिस समय उन्होंने सुसाइड किया घर पर उनके अलावा उनकी बेटी भी मौजूद थी। आईपीएस अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर बेसमेंट में गए और वहां उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी बेटी भागते हुए बेसमेंट में पहुंची। वहां उसने खून से लथपथ पिता को पड़े देखा। यह देखकर उसकी चीख निकल गई और रोते हुए बेसमेंट से बाहर आई। गोली और लड़की के रोने की आवाज से पड़ोसी भी अपने घरों से बाहर निकल आए तब आईपीएस की बेटी ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद किसी ने फोन करके पुलिस को खबर की।
पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। अमनीत विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं और वो फिलहाल जापान में हैं। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जो प्रतिनिधिमंडल जापान गया है अमनीत भी उसी में शामिल हैं। वाई पूरन कुमार अपनी नौकरी के दौरान कई बार चर्चा में भी रहे। एक बार तो उन्होंने यह आरोप लगा दिया था कि कई आईपीएस एक से अधिक सरकारी आवास पर कब्जा किए हुए हैं।
The post Haryana’s IPS Officer Y. Puran Kumar Commits Suicide : हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर किया सुसाइड, पत्नी हैं आईएएस, पुलिस कर रही जांच appeared first on News Room Post.
You may also like
'प्लक' ने चयन मुखोपाध्याय को सीओओ नियुक्त किया, संचालन और वृद्धि का नेतृत्व करेंगे
'उल्लू का धमाका' नाम से बेची जा रही थी खतरनाक मिठाईयां, लगा 2.70 लाख का जुर्माना
बीजद ने बरहामपुर हत्याकांड और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर ओडिशा सरकार पर साधा निशाना
सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: ज्ञानी हरप्रीत सिंह
दिल्ली में बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, एमटीएस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराए सरकार: अंकुश नारंग