नई दिल्ली। जापान के लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि क्या उनके देश में कोई भीषण आपदा आने वाली है। इसी बात को लेकर लोग सहमे हुए हैं। दरअसल जापानी कलाकार और मनोवैज्ञानिक रियो तात्सुकी ने देश में महाविनाश की भविष्यवाणी की है। रियो तात्सुकी ने अंदेशा जताया है कि इसी महीने 5 जुलाई को जापान में विनाशकारी आपदा आ सकती है। इंडिया टीवी ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है। बताया गया है कि इस भविष्यवाणी के बाद अब पूरे जापान में लोग सकते हैं और इसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। रियो तात्सुकी की तुलना बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा से की जाती है।
बाबा वेंगा कई सारी वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणियां कर चुके हैं। बाबा वेंगा ने फ्रेडी मर्करी और राजकुमारी डायना की मृत्यु और कोविड महामारी को लेकर भविष्यवाणी की थी। यही कारण है कि लोगों के मन में डर सता रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक रियो की अधिक बिकने वाली ग्राफिक कॉमिक (मंगा) ‘द फ्यूचर आई सॉ’ के 2021 संस्करण में इस भविष्यवाणी का जिक्र है। इसमें तात्सुकी ने यह अनुमान लगाया है कि 5 जुलाई 2025 को जापान में कोई विनाशकारी आपदा आ सकती है।
यह भविष्यवाणी ठीक वैसी ही है जैसी रियो ने साल 1999 में की थी। इसी ग्राफिक कॉमिक के पहले संस्करण में रियो ने कहा था कि मार्च 2011 में जापान में एक विनाशकारी आपदा आ सकती है। जिसके बाद जापान में भूकंप और सुनामी का कहर बरपा था। इस भीषण आपदा में 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और बहुत से घायल हुए थे। हालांकि जापान के मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस प्रकार की किसी भी भविष्यवाणी को विश्वसनीय नहीं माना जाना चाहिए। उधर सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस भविष्यवाणी को लेकर सीरियस हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसे मजाक में ले रहे हैं।
The post Prediction Of Disaster In Japan : क्या जापान में सचमुच आने वाली है कोई बड़ी आपदा? किसने की महाविनाश वाली भविष्यवाणी? दहशत के कारण सहमे लोग appeared first on News Room Post.
You may also like
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा
पीएम मोदी को इस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
03 जुलाई गुरुवार का दिन इन 4 राशियों पर होगा मेहरबान, बदल जायेंगे तेवर सारी परेशानी होगी ख़त्म
राजस्थान में बारिश का दौर, उमस और गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में शराब प्रेमियों के लिए नया अनुभव, 48 'मॉडल शराब दुकानें' खोली जाएंगी