पटना। बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पटना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर छानबीन की, तो हैरतअंगेज चीजें बरामद की गईं। युवक का नाम शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार है। वो बिहार के वैशाली का निवासी है। उसके पास से पुलिस को सेना का फर्जी आईडी कार्ड और इंडियन मुजाहिदीन का आईडी कार्ड मिला है। गिरफ्तार युवक के मोबाइल में ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिनमें लोग पाकिस्तान का झंडा लिए खड़े दिख रहे हैं। मोबाइल में आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों की फोटो भी मिली है।
गिरफ्तार युवक के पास से ये सारी चीजें मिलने के बाद पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। गिरफ्तार किए गए युवक और उसके पास से मिली चीजों के बारे में सभी जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भेजी गई हैं। शिवम को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। माना जा रहा है कि उसे रिमांड पर लेकर पटना पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ करेंगी। पटना एयरपोर्ट के करीब उसकी गिरफ्तारी से ये सवाल उठ रहा है कि आखिर शिवम शर्मा किस इरादे से वहां गया था। इसकी वजह ये है कि त्योहार के कारण एयरपोर्ट पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ है।
कुछ दिन पहले ही बिहार पुलिस को इनपुट मिला था कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने नेपाल के रास्ते घुसपैठ की है। जिसके बाद बिहार पुलिस ने सभी जिलों को अलर्ट किया था। हालांकि, बाद में ये खबर आई कि जैश के आतंकी भारत में दाखिल होने की जगह दक्षिण-पूर्व के एक देश चले गए। बिहार में पहले भी कई बार आतंकी और देशविरोधी तत्व गिरफ्तार होते रहे हैं। बिहार से ही प्रतिबंधित संगठन पीएफआई देश में इस्लामी शासन लाने की साजिश भी रच रहा था। ऐसे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ ही बिहार पुलिस की नजर भी संदिग्ध गतिविधियों पर रहती है। अब शिवम शर्मा की गिरफ्तारी से एक बार फिर पुलिस के कान खड़े हुए हैं।
The post Suspect Arrested From Patna: पटना एयरपोर्ट से युवक गिरफ्तार, इंडियन मुजाहिदीन के आईडी कार्ड के अलावा मोबाइल से सनसनीखेज फोटो मिले! appeared first on News Room Post.
You may also like
एडेड स्कूलों में शिक्षकों की फर्ज़ी नियुक्तियां, 48 पर केस
पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
किसानों से MSP पर फसलों की खरीद हो, बोनस भी दिया जाए: दीपेंद्र हुड्डा
पाचन तंत्र मजबूत करने वाला मसाला: रोजाना जीरा खाने के अनगिनत फायदे
Asia Cup 2025: ACC चीफ नकवी के हाथ से भारत ने नहीं ली ट्रॉफी, 2 घंटे तक इंतजार करते रह गए