वॉशिंगटन। अमेरिका ने जब ईरान के सबसे महत्वपूर्ण तीन परमाणु संयंत्रों फोर्डो, इस्फहान और नतांज पर जबरदस्त बमबारी की, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या कर रहे थे? ये सवाल आप सबके मन में आ रहा होगा। व्हाइट हाउस ने अब तस्वीरें जारी कर बताया है कि ईरान पर अमेरिका के हमले के समय ट्रंप, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और अन्य सभी वरिष्ठ अफसर जाग रहे थे। ये सभी व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में थे। जहां ईरान के परमाणु संयंत्रों पर बमबारी कर रहे विमानों से सीधी तस्वीरें आ रही थीं।
व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में ट्रंप और वेंस के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, नेशनल इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड, ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ डैन केन, सीआईए के निदेशक जॉन रेडक्लिफ, व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी वाइल्स के अलावा उनके दो डिप्टी डैन स्कैविनो और जेम्स ब्लेयर के अलावा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट और अन्य बड़े अफसर मौजूद थे। सभी तनाव में दिख रहे थे। जब ईरान के फोर्डो, इस्फहान और नतांज परमाणु संयंत्रों पर सफल हमला हो गया, तो व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम का माहौल भी बदल गया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान शांति की ओर नहीं बढ़ेगा, तो उसे और भी भयानक त्रासदी का सामना करना होगा। वहीं, ईरान की सरकार ने अमेरिका के हमलों का बदला लेने की बात कही है। ईरान के सरकारी टीवी में कहा गया कि अब मध्य-पूर्व में अमेरिका के नागरिक और सैनिक निशाने पर आ गए हैं। ईरान पहले ही धमकी देता रहा है कि अगर अमेरिका ने उस पर हमला किया, तो युद्ध का दायरा बढ़ जाएगा। रूस और चीन भी शनिवार को ईरान के पक्ष में खुलकर आ गए थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रूस समर्थन देता रहेगा। वहीं, चीन सरकार ने इजरायल पर आरोप लगाया था कि वो ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
The post Donald Trump And Attack On Iran: ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमले के वक्त क्या कर रहे थे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?, व्हाइट हाउस ने PHOTO जारी कर बताया appeared first on News Room Post.
You may also like
Corona in 2025: Are We Ready for the Next Global Health Crisis?
Sushil Kedia Apology: मनसे के हमले के बाद सुशील केडिया के तेवर नरम, मराठी भाषा वाले कमेंट के लिए माफी मांगी, राज को 'हीरो' कहा
राष्ट्रीय ध्वज अशोक चक्र प्रदर्शन के लिए नीति की मांग करने वाली याचिका खारिज
विमान सौदे में रिश्वत देने के दोषी नेपाली मूल के दीपक शर्मा को तीन साल की सजा
जींद : शराब ठेकेदार हत्याकांड में एक गिरफ्तार